UPCATET Result 2022 : बांदा कृषि विश्वविद्यालय ने जारी किया परिणाम, देवरिया के आदित्य ने किया यूपी टॉप
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन बांदा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कराया गया था। परिणाम घोषित होने पर यूपी में गाजीपुर के नवनीत दूसरे व अयोध्या के फैसल तीसरे स्थान पर रहे हैं।

बांदा, जागरण संवाददाता। उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) का परीक्षा परिणाम गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे घोषित कर दिया गया। कुल 14,550 परीक्षार्थियों में 4,339 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। स्नातक स्तर पर देवरिया के आदित्य ने प्रदेश में टाप किया है, जबकि गाजीपुर के नवनीत को दूसरा और अयोध्या के फैजल को तीसरा स्थान मिला है।
उत्तर प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष यूपीकैटेट परीक्षा परिणाम गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में घोषित किया गया। स्नातक स्तर पर देवरिया की साउथ कालोनी वार्ड नंबर 16 के आदित्य सिंह पुत्र सत्येंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश में टाप किया है। गाजीपुर ग्राम व पोस्ट राजापुर के नवनीत राय पुत्र राजेश राय को द्वितीय और अयोध्या के बावन कुमार गंज, मस्जिद वाली गली निवासी फैजल वारसी पुत्र मोहम्मद कय्यूम को तृतीय स्थान मिला है। पीएचडी स्तर पर डा. बीके गुप्ता ने बताया, परीक्षार्थी अपना परिणाम www.upcatetexam.org पर देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी की देखरेख में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई थी। बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पारदर्शिता व सफलतापूर्वक परीक्षा कराई गई। कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, अयोध्या एवं मेरठ के कुलपति क्रमश: डा. डीआर सिंह, डा. बिजेंद्र सिंह और डा. आरके मित्तल ने सहयोग किया।
यूपीकैटेट-2022 परीक्षा में 20,951 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। स्नातक स्तर पर 15,776 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें 14,550 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 4339 (29.82 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल रहे। परास्नातक स्तर पर पंजीकृत 3,660 परीक्षार्थियों में से 3,397 शामिल रहे। 1114 (32.79 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पीएचडी डिग्री पाठ्यक्रम में 1117 ने आवेदन किया था और 996 ने परीक्षा दी थी। इसमें 639 (64.16 प्रतिशत) सफल हुए हैं। मास्टर डिग्री में अलग-अलग विषय में पहली रैंक पर सात नाम हैं, जबकि पीएचडी में दो नाम हैं।
एग्रीकल्चर (पीएजी)
रैंक नाम पिता का नाम पता
1- राहुल कुमार अनिल कुमार तुर्कहन, गुलारपुर, मीरजापुर।
2- अभिषेक गुप्ता नवीन कुमार गुप्ता बस स्टैंड के पास, रागौल, मौदहा हमीरपुर।
3- योगेंद्र सिंह सरनाम सिंह पुरवा जिता, पोस्ट मलहौसी, औरैया
पीसीएम (फिजिक्स-केमिस्ट्री और मैथ)
1- कौष्तुभमणि त्रिपाठी त्र्यंबक मणि त्रिपाठी विपुल खंड, गोमती नगर, लखनऊ
2- हिमांशु सिंह संदीप कुमार श्रीराम पैलेस, अतर्रा, बांदा।
3- राघव रुद्र मिश्रा प्रशांत मिश्रा नौरंगाबाद, गंगोत्री नगर, लखीमपुर खीरी।
पीएचएस (गृहविज्ञान)
1- अविका विजय बहादुर मिश्रा क्लीनिक खंडासा रोड, अयोध्या
2- नव्या केसरवानी ललित केसरवानी मोतीबाग, अयोध्या
3- संध्या देवी लालता प्रसाद अमीननगर, पीलीभीत
मास्टर एग्रीकल्चर (एमएजी)
1- वर्तिका सिंह(एमएजी) कैलाश सिंह घोषवान, चंदौली।
1- अर्पिता(एमएचएस) कृष्णकुमार सैनिक नगर, कानपुर।
1- रवि दबास(एमवीएस) नरसिंह ग्राम मिंडकाली, पोस्ट बुधाना, मुजफ्फरनगर।
1- रितिक यादव(एमटीए) रामदुलार यादव एसए 15/20 के मवैया सारनाथ वाराणसी।
1- अब्दुल्लाह अलउमर(एमटीएम) अब्दुल मुवीद मोहल्ला तकिया, पोस्ट तकिया, बहादुरगंज, गाजीपुर।
1- वीपेंद्र सिंह(एमएफएस) दिलीप सिंह बजहा, छिवैया, प्रयागराज।
1- तोशिका ताम्रकार(एमएफआर) लक्ष्मीनारायण ललितपुर।
पीएचडी
1- मनीष तोमर(पीडीए एग्रोनामी) विनय कुमार 1ए/36, आवास विकास कालोनी, बरौत, बागपत।
1- अनन्या तिवारी(पीडीए एग्री) संतोष तिवारी विक्रम नगर, आलमबाग, लखनऊ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।