यूपीसीए के वर्चुअल चुनाव को लेकर बागी गुट पर मंडरा रहे संकट के बादल, सता रहा यह डर
यूपीसीए 15 फरवरी को अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष और एपेक्स सदस्यों का चुनाव वर्चुअल कराने जा रहा है। इसमें पहले की तरह वर्चुअल रूप से हुई बैठक और आमसभा की तरह माइक बंद न कर दिया जाए। इसका डर बागी गुट के सदस्यों को सता रहा है।