बूथ, सदस्यता और मतदाता जोड़ो अभियान पर ही भाजपा का फोकस, कानपुर में गूंज रहे यही तीन बिंदु
विधानसभा चुनाव अब चंद माह दूर हैं जल्द ही अधिसूचना भी लग जाएगी। ऐसे मौके पर जब दूसरे दल अभी अपनी तैयारियों को भी ठीक से शुरू नहीं कर पाए हैं भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव संचालन समितियां तक बना चुकी हैं।