Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए UP की टीम घोषित, 10 दिसंबर से अरुणाचल प्रदेश में होगा आयोजन

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 10:58 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश की माउंटेन बाइक साइकिलिंग टीम घोषित हो गई है। यह टीम 10 दिसंबर से अरुणाचल प्रदेश में होने वाली नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश भर के साइकिलिस्ट हिस्सा लेंगे, जहाँ यूपी की टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

    Hero Image

    राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम घोषित हो गई है

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में 10 से 14 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम का चयन किया गया।

    23 नवंबर को हुए ट्रायल के आधार पर उप्र की सीनियर पुरुष, सब जूनियर बालक, यूथ बालक, सीनियर महिला व जूनियर महिला टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया। उप्र की घोषित टीम में शहर के चार साइक्लिस्ट जगह बनाने में सफल रहे। जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर के प्रतिभागियों के बीच खुद को साबित करने उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में कानपुर, प्रयागराज, उप्र पुलिस, लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, हरदोई सहित कई जिलों के 40 से ज्यादा साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया। विभिन्न भार वर्ग में हुए ट्रायल के आधार पर उप्र की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन एसोसिएशन के आफिशियल की ओर से किया गया।

    टीम में सीनियर पुरुष वर्ग से शहर के अभय वीर सिंह, ऋतुराज व सोहरत खान, उप्र पुलिस से अभिजीत कुमार, मेरठ से महेश पाल साहू व लखनऊ के मयूर गुप्ता का चयन हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के इशान पुरवार, यूथ बालक वर्ग में लखनऊ के अथर्व मिश्रा, सीनियर महिला वर्ग में अयोध्या की चांदनी, उप्र पुलिस की अनीता मिश्रा, जूनियर महिला वर्ग में हरदोई की मानसी सिंह का चयन हुआ है।

    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम का कोच मुरादाबाद के खुर्शिद अली व मैनेजर अयोध्या के अवधेश कुमार विश्वकर्मा को बनाया गया।