Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के काफिले से टकराकर महिला की मौत, परिवार ने हाईवे पर लगाया जाम

    Hit and Run Case in UP समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सोमवार को उन्नाव पहुंचे थे। शहर के कब्बाखेड़ा स्थित एक रिसार्ट और बांगरमऊ में उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उनका काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र पहुंचा ही था कि हादसा हो गया।

    By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Mon, 27 Sep 2021 08:29 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद हाईवे मार्ग पर हंगामा करते हुए लोग।

    उन्नाव, जेएनएन। Hit and Run Case in UP जिले में साेमवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र पहुंचा था। दुर्घटना कुछ यूं घटित हुई कि एक महिला पति के साथ बाइक से अपने खेत देखने जा रही थी, उस समय नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में था और उस महिला को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही महिला की माैत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार हुआ हादसा: फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के हफीजाबाद गांव निवासी 55 वर्षीय शीलम देई पति सुरेश के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब छह बजे अपने खेत देखने जा रही थीं। वे उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित उम्मर खेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सफीपुर से बांगरमऊ जा रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का काफिला वहां से निकला। काफिले में शामिल एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती रोड पर गिरकर घायल हो गए। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लोगों ने उनके स्वजन को दी। आनन-फानन स्वजन व ग्रामीण वहां पहुंचे। 

    गुस्साए स्वजन ने हाईवे किया जाम: जानकारी पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों को जब पता चला कि घटना के बाद भी काफिला बिना रुके चला गया तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्नाव-हरदोई हाइवे पर जाम लगा दिया। इसी घटनाक्रम के बीच किसी ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मुआवजे की मांग करने लगे। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने की भी मांग की। 

    सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने भी पहुंचकर ग्रामीणों व स्वजन को समझाया। इसके बाद मृतका के बेटे गोविंद ने तहरीर दी। सीओ ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर स्वजन शांत हुए और पुलिस ने जाम खुलवाया। एसओ राय सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर दी है।