Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के कमला क्लब में उप्र का रणजी कैंप शुरू, कुलदीप यादव की अगुवाई में पसीना बहाएंगे खिलाड़ी

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 03:27 PM (IST)

    16 फरवरी से पांच मार्च तक रणजी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कमला क्लब में रणजी कैंप के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। आज से शुरू हुए कैंप में संभावित टीम के खिलाड़ी फिटनेस और प्रदर्शन को दुरुस्त करेंगे।

    Hero Image
    कानपुर के कमला क्लब में उप्र का रणजी कैंप शुरू।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी से पांच मार्च तक रणजी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उप्र की टीम ने कमला क्लब में रणजी कैंप के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। आज से शुरू होने वाले कैंप में संभावित टीम के खिलाड़ी फिटनेस और प्रदर्शन को दुरुस्त करेंगे। कैंप में फिटनेस और नेट्स सत्र के साथ अभ्यास मैच का आयोजन भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कप्तान कुलदीप यादव की अगुवाई में बुधवार से शुरू होने उप्र रणजी कैंप के लिए मंगलवार को पहुंचे खिलाड़ियों की प्राथमिक जांच की गई थी। एंटीजन जांच निगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बायो-बबल घेरे में प्रवेश देकर कैंप आयोजित किया जाएगा। यूपीसीए के मुताबिक कैंप में प्रतिदिन फिटनेस और नेट्स सत्र से खिलाड़ियों को रणजी के लिए तैयार किया जाएगा। संभावित खिलाड़ियों के बीच नए कोच विजय दहिया और कप्तान कुलदीप यादव दो टीम बनाकर अभ्यास मैच भी करा सकते हैं।

    पांच दिवसीय कैंप में खिलाड़ी फिटनेस के साथ रणजी की रणनीति बनाएंगे। कमला क्लब में आयोजित पांच दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों को फिटनेस के साथ अभ्यास मैच और नेट्स सत्र लगाकर तैयार किया जाएगा। कैंप के शुरुआती दो दिनों में नेट्स सत्र के बाद रणजी टीम के संभावित खिलाड़ियों के बीच दो टीमें बनाकर अभ्यास मैच का आयोजन किया जाएगा। यूपीसीए की ओर से मंगलवार को कप्तान कुलदीप यादव, करन शर्मा, प्रिंस यादव, माधव कौशिक, अलमास शौकत, अंकित राजपूत, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, रिषभ बंसल, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, जीशान अंसारी, कार्तिकेय सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, यश दयाल, पार्थ मिश्रा, कुनाल यादव, शानू सैनी, जसमेर, शिवम शर्मा की जांच कर उन्हें कैंप में शामिल किया गया। हालांकि कई खिलाड़ियों ने जांच अपने स्तर पर पहले ही करा ली थी।