Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव में गोकशों से पुलिस व स्वाट की मुठभेड़, फायरिंग के दौरान तीन बदमाश व दो सिपाही घायल

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 07:58 PM (IST)

    स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार मध्यरात सूचना मिली कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर में कुछ बदमाश गोकशी कर रहे हैं। इस पर टीम अजगैन औरास हसनगंज सोहरामऊ दही व असोहा थानों के फोर्स के साथ मिलकर वहां छापेमारी की।

    Hero Image
    पुलिस सुरक्षा में बैठे मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल तस्कर लकी व मंगल कश्यप।

    उन्नाव, जेएनएन। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर में गोकशी होने की सूचना पर स्वाट टीम छह थाना की फोर्स के साथ पहुंची। जैसे ही बदमाशों को घिरे होने की आशंका हुई तो उन्होंने फायङ्क्षरग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायङ्क्षरग की। जिसमें तीन गोतस्करों को गोली लगी। वहीं दो सिपाही भी घायल हुए जबकि, पांच अन्य मौके से भाग गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से पुलिस ने एक लोडर, एक बाइक सहित दो अन्य को पकड़ा भी गया है। पुलिस उन सभी से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार मध्यरात सूचना मिली कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर में कुछ बदमाश गोकशी कर रहे हैं। इस पर टीम अजगैन, औरास, हसनगंज, सोहरामऊ, दही व असोहा थानों के फोर्स के साथ मिलकर वहां छापेमारी की। इस पर गोतस्करों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई। एएसपी शशि शेखर ङ्क्षसह ने बताया कि मुठभेड़ में गोतस्कर सलमान पुत्र अली मोहम्मद निवासी जमुना खेड़ा कोतवाली अजगैन, लकी पुत्र प्रहलाद निवासी फैजुल्लागंज थाना मडिय़ांव लखनऊ व मंगल पुत्र भगेलू कश्यप निवासी पलटन छावनी थाना मडिय़ांव लखनऊ गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, तस्करों की फायङ्क्षरग में सिपाही राधेश्याम व दीवान खैरुल बसर भी घायल हुए। इसके अलावा दो तस्कर कल्लू पुत्र अली मोहम्मद निवासी जमुना खेड़ा अजगैन व मोनू पुत्र राजमोहन राजपूत निवासी कोईथर थाना दही को पकड़ लिया गया जबकि, पांच अन्य बदमाश भाग गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक लोडर, एक बाइक और कई असलहे भी बरामद किये हैं। अजगैन कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया पकड़े गए बदमाश क्षेत्र में कई घटनाएं कर चुके हैं। इससे पहले इटकुटी में भी इन लोगों ने घटना की थी। कार्रवाई में स्वाट प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल खैरुल बसर, शमीम खान, रोहित शर्मा, अंकित बैसला व सुनील कुमार रहे। वहीं प्रभारी निरीक्षक अजगैन पवन सोनकर, प्रभारी निरीक्षक औरास हरिप्रसाद अहिरवार, प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा, निरीक्षक राकेश कुमार सोहरामऊ भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

    बदमाशों पर लगाया जाएगा गैंगस्टर: एएसपी ने बताया कि पकड़े गए गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो भागें हैं उनकी भी तलाश को टीमें भेजी गई हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस जघन्य अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर इसमें शामिल पूरी गैंग का जल्द ही राजफाश भी किया जाएगा।

    फरार अभियुक्तों के नाम: सोनू उर्फ ताज बाबू पुत्र रमजान अली निवासी पशु चिकित्सालय के बगल में कस्बा व थाना बंथरा, सुफियान पुत्र चांद बाबू निवासी निराला नगर थाना मडिय़ांव जनपद लखनऊ, समीर खान पुत्र अज्ञात निवासी पारा थाना मौरावां, अनीस खान पुत्र अज्ञात निवासी पारा, शेट्टी पुत्र अज्ञात निवासी पारा, शादाब खान पुत्र सज्जाक खान निवासी पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव। 

    comedy show banner
    comedy show banner