Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET 2022 : ट्रेनों और बसों में धक्के-मुक्के खाकर पेपर देने पहुुंचे परिक्षार्थी, देरी के कारण छूटा पेपर

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 02:07 PM (IST)

    UP PET 2022 प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) देने के लिए कानपुर आए परिक्षार्थीयों के लिए किसी स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था नहीं की गई। जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP PET 2022 पीईटी (PET) देने आए परिक्षार्थियों को हुई परेशानी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। UP PET 2022:  प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET)  देने लाखों परीक्षार्थी आए हैं। उनके लिए न तो अतिरिक्त बसें चलाई गई न ही स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया गया। इसकी वजह से परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा । सेंट्रल स्टेशन व बस अड्डे पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा रहा। ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा रहा।  इस दौरान यात्रियों और परीक्षार्थियों के बीच सीट को लेकर बलहाथापाई की नौबत भी पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान कई बार ट्रेनों की चेन पुलिंग भी की गई। कई ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन पर खड़ी रहीं। सेंट्रल स्टेशन पर अव्यवस्था रही। परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ने के लिए एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की काटते रहे।

    वही यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। जिन ट्रेनों में यात्रियों का आरक्षित सीटें थी उस पर भी परीक्षार्थी बैठ गए। विरोध करने पर परीक्षार्थियों यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी रही। वहीं दूसरी तरफ यही स्थिति बस अड्डे पर रही। अतिरिक्त बसें ना चलने की वजह से बस अड्डे पर परीक्षार्थियों जमावड़ा लगा रहा।

    परीक्षा छूटने के बाद लौटने वाले परीक्षार्थियों से सेंट्रल स्टेशन व बस अड्डा भरा रहा। लगातार परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ती रही सेंट्रल स्टेशन का यह हाल था कि कदम रखने की जगह नही थी।

    देरी से पहुंचने पर छूटी परीक्षा

    कन्नौज में देरी से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों की पीईटी परीक्षा छूट गई। गुस्साए परीक्षार्थियों ने ड्यूटी पर तैनात स्कूल स्टाफ पर मनमानी का आरोप लगाया है। मामला सुशीला देवी इंटर कालेज का है। शनिवार सुबह देरी से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका।

    परीक्षार्थी का कहना है कि एडमिट कार्ड में कहीं नहीं था कि 9:30 बजे तक पहुंचना है। अगर ऐसा होता तो उसी समय पहुंच जाते। बताया कि वह 10 बजने में कुछ मिनट बचे थे, तभी पहुंच गए थे। मगर उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका।