UP News: कानपुर के एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी
कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय की इमरजेंसी के रेड जोन में सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बेड नंबर 12 के ऊपर लगे वॉल फैन से धुआं उठने के बाद आग लगी थी। हालांकि, वहां मौजूद स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी अप्रिय घटना टल गई। एहतियात के तौर पर रेड जोन के मरीज को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। लाला लाजपत राय चिकित्सालय की इमरजेंसी के रेड जोन में सुबह करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस समय रहते वहां पर कार्यरत स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने बुझाकर अप्रिय घटना होने से बचा लिया।
इमरजेंसी के रेड जोन के बेड नंबर 12 के ऊपर लगे वॉल फैन से अचानक धुआं उठा और उसमें आग लग गई, जिसे देखते ही नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय की तत्परता के चलते बुझा लिया गया। एहतियात के तौर पर इमरजेंसी के रेड जोन में भर्ती मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।