फैसला आते ही चले गए एमएसएमई मंत्री Rakesh Sachan, कोर्ट कर्मी ने दी आदेश का पन्ना लेकर फरार होने की तहरीर

उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान Rakesh Sachan के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में शनिवार को कोर्ट का फैसला आना था। पेशी पर राकेश सचान पहुंचे थे इसी दौरान वह बाहर आ गए। लेकिन देर शाम कोतवाली में तहरीर दी गई है।