UP Heavy Rain Alert: यूपी में कानपुर सहित आसपास के जिलों में वर्षा का रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी के आदेश
UP Heavy Rain Alert कानपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और किसानों को खेतों से जल निकासी की सलाह दी है। कानपुर में बारिश जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कानपुर, कानपुर देहात, इटावा सहित आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में दो दिन तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए।
पश्चिमी विक्षोभ के चक्रवाती क्षेत्र में बदलने से सक्रिय हुआ मानसून सोमवार को कानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में मेहरबान हुआ। पिछले चार दिनों में 75.6 मिमी वर्षा हुई। 36 घंटे से लगातार हुई हल्की से मध्यम 58.8 मिमी वर्षा ने शहर को खूब भिगोया। बारिश से अधिकतम पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
वहीं, मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिन तक वर्षा का अलर्ट जारी किए जाने के बाद डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले में यूपी, सीबीएसई, आइसीएसई सहित अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि आदेश का पालन कराया जाएगा।
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार को अधिकतम 26.6 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 7.2 और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 98 और न्यूनतम प्रतिशत 97 रहा। दक्षिण-पश्चिम दिशा से 4.7 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलती रही।
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जुलाई में झमाझम वर्षा कराने वाला मानसून अगस्त की शुरुआत में भी मेहरबान है। बीते शुक्रवार दोपहर बाद से बदले मौसम की वजह से अगस्त का चौथा दिन वर्षा के नाम रहा। पश्चिमी विक्षोभ हवाओं के चक्रवाती क्षेत्र में बदला और वर्षा ने पूरे शहर को भिगोया। देश भर पांच हवा के चक्रवाती क्षेत्र बने जिनकी वजह से यूपी में नमी का प्रवाह जारी रहने से लगातार वर्षा हुई।
उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक वर्ष होते रहने के आसार हैं। कानपुर व आसपास के जिलों में मेघगर्जना, वज्रपात एवं मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है। कानपुर में 35 मिमी तक वर्षा हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह है कि फसल वाले खेतों में जलनिकासी प्रबंध कर लें।
भारी वर्षा से जलभराव होने पर स्कूल से बच्चों को गोद में लेकर निकलते अभिभावक। वीडियो ग्रैब
यहां रहेगा अवकाश
- कानपुर देहात में डीएम ने स्कूलों में सुबह छुट्टी का आदेश दिया, इसके बाद सुबह 10 बजे करीब विद्यालय बंद हुए। वहीं मंगलवार को भी छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। बाकी बारिश होगी तो अग्रिम आदेश हालात को देखकर आदेश जारी रखा जा सकता है।
- महोबा में भी बीएसए राहुल मिश्रा ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 6 अगस्त तक का अवकाश घोषित किया गया है।
- औरैया में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वर्षा के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल पांच अगस्त को बंद रहेंगे।
- हमीरपुर बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए 5 और 6 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
- उरई डीएम राजेश कुमार पांडेय ने क्लास एक से आठ तक के लिए स्कूलों में पांच व छह अगस्त को छुट्टी का आदेश दिया है।
- चित्रकूट बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि पांच अगस्त को प्राथमिक से जूनियर स्तर तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
- बांदा मे भी मंगलवार को परिषदीय स्कूल बंद करने के आदेश हुए हैं।
- फर्रुखाबाद में भी तेज वर्षा के दौरान मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के चलते छात्रों व अभिभावकों को परेशानी न हो। इसलिए अवकाश घोषित किया गया है।
अगस्त माह के तापमान पर एक नजर
- तारीख - अधिकतम -न्यूनतम -वर्षा का स्तर (मिमी)
- एक अगस्त-30.5-25.4- 0.0
- दो अगस्त 31.5- 25.2 -16.8
- तीन अगस्त 28.9 -26.4 -0.4
- चार अगस्त 26.6 -24.2- 58.8
इधर, गंगा का जलस्तर चौबीस घंटे में 60 सेंटीमीटर बढ़ा
गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। चौबीस घंटे में 60 सेंटीमीटर बढ़ गया। सिंचाई विभाग और प्रशासन के अफसरों ने गंगा के किनारे के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा का जलस्तर रविवार को 110.65 मीटर था जो सोमवार को 111.25 मीटर पहुंच गया है। चेतावनी बिंदु से अब गंगा 2.75 मीटर दूर बची है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।