Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में जल्द दूर होगा शिक्षा के मंदिरों का अंधियारा, इंटरनेट से भी जोड़ने की तैयारी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 10:54 AM (IST)

    कानपुर महानगर के परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन और वायरिंग के लिए शासन से तीन करोड़ रुपये का बजट मांगा गया था। फिलहाल वायरिंग के लिए 93 स्कूलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में परिषदीय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

    कानपुर, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों में भले ही अभी न बल्ब जलता और न पंखा चलता हो, पर अब यह दिक्कत जल्द ही दूर हो जाएगी। नए साल में इन विद्यालयों का अंधेरा दूर करने की तैयारी कर ली गई है। ऐसा पहली बार होगा, जब दिसंबर 2021 तक सभी विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन कर दिया जाएगा। शासन से इस काम के लिए तीन करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। वहीं 31 दिसंबर 2018 तक ग्रामीण परिवेश के जिन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था, वहां ग्राम पंचायत को कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    93 स्कूलों में वायरिंग के लिए मिले 31.62 लाख रुपये

    बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कर्मी प्रवीण पांडेय ने बताया कि 93 स्कूलों में वायरिंग के लिए शासन से 31.62 लाख रुपये भेजे गए हैं। हर स्कूल में वायरिंग के लिए 34 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। सभी स्कूलों को चिन्हित कर लिया गया। कायाकल्प के दौरान इन स्कूलों में वायरिंग का काम कराया जाएगा।

    इंटरनेट का कनेक्शन भी कराएंगे

    बीएसए डॉ.पवन तिवारी ने बताया कि जिन-जिन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन संचालित हो जाएगा, वहां इंटरनेट की व्यवस्था कराई जाएगी। वैसे भी शासन से यह कहा जा रहा है, कि सत्र 2021 में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। ऐसे में स्कूलों में बिजली की व्यवस्था से शिक्षकों को बहुत मदद मिलेगी।