Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli Bill: बिजली उपभोक्ताओं को घर जाकर अकाउंट नंबर बताएंगे मीटर रीडर, बिल जमा करने में हो जाएगी आसानी

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:19 AM (IST)

    केस्को का सर्वर और नया बिलिंग साफ्टवेयर लागू होते ही उपभोक्ताओं के अकाउंट नंबर बदल गए हैं। अब उपभोक्ताओं के कनेक्शन नंबर यानी अकाउंट नंबर 10 अंकों के ...और पढ़ें

    Hero Image
    केस्को के उपभोक्ताओं को घर जाकर अकाउंट नंबर बताएंगे मीटर रीडर।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी यानी केस्को का सर्वर और नया बिलिंग साफ्टवेयर लागू होते ही उपभोक्ताओं के अकाउंट नंबर बदल गए हैं। अब उपभोक्ताओं के कनेक्शन नंबर यानी अकाउंट नंबर 10 अंकों के हो गए हैं। 

    हालांकि, उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए नए के साथ छह माह तक पुराने अकाउंट नंबर से भी बिल जमा होंगे। केस्को के प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं के घर जाकर अकाउंट नंबर बताने की जिम्मेदारी मीटर रीडर को दी है। केस्को उपभोक्ताओं के पंजीकृत माेबाइल नंबर पर भी एसएसएस से नए अकाउंट नंबर भेजेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के पांच डिस्काम हैं, जिसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण कंपनी, मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी, दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण कंपनी और केस्को है। 

    केस्को को छोड़कर चारों डिस्काम की यूपीपीसीएल के केंद्रीय सर्वर से बिलिंग होती है, जबकि केस्को अपने सर्वर पर बिलिंग करता था। इसलिए यूपीपीसीएल ने केंद्रीय व्यवस्था लागू करने को केस्को के सर्वर और बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड कराया है, जो 14 मार्च से लागू हो गया।

    केंद्रीय सर्वर से जुड़ा केस्को

    केस्को के उपभोक्ताओं के अकाउंट नंबर अभी छह अंकों से लेकर आठ अंकों के थे। केस्को के सर्वर और साफ्टवेयर के अपग्रेडेशन के बाद यूपीपीसीएल के केंद्रीय सर्वर पर आते ही उपभोक्ताओं के अकाउंट नंबर 10 अंकों के यूनिक नंबर में बदल गए। 

    अब इसके आधार पर ही प्रीपेड बिजली बिल रिचार्ज होंगे और पोस्टपेड बिजली बिल का भुगतान होगा। हालांकि उपभोक्ताओं के जारी होने वाले बिजली बिल पर पुराने और नए दोनों नंबर अंकित रहेंगे। छह माह बाद पुराने नंबर पूरी तरह से हट जाएंगे।

    केस्को की वेबसाइट पर होंगे नए कनेक्शन नंबर

    केस्को की वेबसाइट पर उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन नंबर यानी अकाउंट नंबर अपलोड किए जाएंगे। उसमें पुराने के साथ-साथ नए नंबर भी होंगे, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। 

    इसके लिए केस्को के सभी 20 डिवीजन के हिसाब से सूची अपलोड की जाएगी। केस्को के उपभोक्ता आनलाइन बिल जमा uppcl.org.in पर जाकर भी कर सकेंगे। उसके लिए उन्हें अपनी यूजर आडी बनानी होगी।

    यूपीपीसीएल के केंद्रीय बिलिंग व्यवस्था पर अब केस्को भी आ गया है। ऐसे में शासन के स्तर से होने वाले किसी भी निर्णय से उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे। अभी यूपीसीएल में लागू होने के बाद यहां उसे अपडेट करना पड़ता था। अब केस्को के उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी बिलिंग काउंटर पर अपना बिजली का बिल जमा कर सकेंगे।

    -सर्वेश पांडेय, अधिशासी अभियंता, आइटी, केस्को।

    उपभोक्ताओं को बदले हुए 10 अंकों के अकाउंट नंबर की जानकारी एसएमएस से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है।मीटर रीडर घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को 10 अंकों के अकाउंट नंबर की जानकारी देंगे। इसका निर्देश केस्को एमडी ने दिया है।

    -श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी, केस्को।