UP Cyber Crime: कानपुर में साइबर ठगों ने लिंक भेज खाते से उड़ाए 3.15 लाख, मुकदमा दर्ज
कानपुर में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गईं। एयरटेल कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से 3.15 लाख रुपये निकाल लिए गए। महिला ने कल्याणपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में महिला को एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लिंक भेजा। जैसे ही महिला ने लिंक टच किया तो उसके दो खाते से 6 बार में 3.15 लाख रूपये निकल गए। महिला की शिकायत पर आई टी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कल्याणपुर महर्षि दयानंद नगर निवासी किशन कनौजिया ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में उसका खाता है।
बीती 27 जून को उनके पास एक फोन आया था, जिसमें कालर ने खुद को एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने जो थैंक्स एप पर शिकायत की थी उसके लिए उसको 100 रुपए रिफंड दिए जाएंगे।
वह उसके झांसे में आ गई। इसके लिए उसने एक लिंक भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक पर टच किया उसके दोनों खाते से 6 बार में 3.15 लाख रुपए निकल चुके थे, जिसके बाद उन्होंने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।