Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime : साइबर सेल के हत्थे चढ़े 7 युवक, जब बैग खोलकर देखा तो निकले 46 ATM कार्ड

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 05:29 PM (IST)

    पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड 22 हजार 500 रूपये नगद 7 मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक टैबलेट छह आधार कार्ड 21 चेक बुक तथा 5 पासबुक प्राप्त हुईं है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। साइबर सेल की निगरानी में चिन्हित किए गए सात युवकों को पनकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एटूजेड तिराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस को कई एटीएम, मोबाइल, लैपटॉप, आधार कार्ड व पासबुक बरामद हुई हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिराहे के पास से किया गिरफ्तार

    साइबर सेल द्वारा आनलाइन निगरानी के दौरान चिन्हित किए गए सात युवकों को पनकी पुलिस के सहयोग से रविवार को एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में मंधना निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार, आवास विकास निवासी 28 वर्षीय दीपेंद्र सिंह, कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय सुमित, आरौल निवासी 23 वर्षीय रोहित यादव, श्याम नगर निवासी पवन कुमार, कल्याणपुर निवासी 19 वर्षीय रोहन सिंह तथा रसूलाबाद निवासी 26 वर्षीय अभय प्रताप सिंह शामिल हैं।

    पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड, 22 हजार 500 रूपये नगद, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एक टैबलेट, छह आधार कार्ड, 21 चेक बुक तथा 5 पासबुक प्राप्त हुईं है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner