एटीएस कर सकती आइएएस इफ्तिखारुद्​दीन के खिलाफ जांच, वरिष्ठ अफसरों से मुख्यमंत्री ने की चर्चा

कानपुर में मंडलायुक्त रहे आइएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्​दीन के धार्मिक तकरीरों वाले वीडियो के मामले में एसआइटी जांच कर रही है । सीएम ने वरिष्ठ अफसरों से मामले की जांच एटीएस से कराने को लेकर चर्चा की है ।