Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के सीसामऊ के दावेदारों और पार्षदों से मिले सलिल विश्नोई, नाराजगी दूर करने की कवायत तेज

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:31 PM (IST)

    तीन बार के विधायक रहे और व्यापारी नेता सलिल विश्नोई को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए संकेत कर दिया गया है। इसे दैनिक जागरण ने मंगलवार को ही प्रकाशित किया था। सुबह सुबह ही सलिल विश्नोई टिकट के दावेदारों के घर पहुंचे।

    Hero Image
    टिकट घोषित होने से पहले ही सबकी नाराजगी खत्म करने के प्रयास।

    कानपुर , जागरण संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई मंगलवार को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में टिकट के दावेदारों और पार्षदों से मिले। उन्होंने टिकट के दावेदारों से मिलकर प्रत्याशी घोषणा से पहले ही नाराजगी दूर करने के प्रयास किए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव कार्यालय के लिए भी पी रोड और जरीब चौकी के पास स्थान देखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार के विधायक रहे और व्यापारी नेता सलिल विश्नोई को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए संकेत कर दिया गया है। इसे दैनिक जागरण ने मंगलवार को ही प्रकाशित किया था। सुबह सुबह ही सलिल विश्नोई टिकट के दावेदारों के घर पहुंचे। सबसे पहले वह प्रमोद विश्वकर्मा के घर पहुंचे। इसके बाद पाष्र्द रीता पासवान, लक्ष्मी कोरी, सौरभ देव के घर उनसे मिलने पहुंचे। टिकट के दावेदार सत्येंद्र मिश्रा से भी वह मिले। इसके अलावा टिकट के कई अन्य दावेदारों से भी उनकी मुलाकात हुई। उन्हें इस तरह से आया देख दावेदारों और पार्षदों ने भी कारण पूछ लिया। जिस पर उन्होंने बताया कि पार्टी ने निर्देश दिया है।

    उसके चलते ही उन लोगों के बीच आया हूं। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने खासतौर पर यह देखने का प्रयास किया कि सीसामऊ विधानसभा सीट कहां से कहां तक जाती है। सलिल विश्नोई पिछला चुनाव आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे। हालांकि अभी उनकी मुलाकात पिछली बार चुनाव लड़े सुरेश अवस्थी से नहीं हुई है। सुरेश अवस्थी इस बार फिर इस सीट से टिकट मांग रहे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner