Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Chunav 2022 : नेहा शर्मा बनीं कानपुर की नई डीएम, विशाख जी अय्यर को निर्वाचन आयोग ने भेजा लखनऊ

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 06:30 PM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav 2022 2010 बैच की आइएएस अफसर नव नियुक्त डीएम नेहा शर्मा रविवार को पदभार ग्रहण कर सकती हैं। 2010 बैच की आइएएस अफसर नेहा शर्मा अभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

    Hero Image
    2010 बैच की आइएएस अफसर नेहा शर्मा को कानपुर का नया डीएम बनाया गया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : डीएम विशाख जी अय्यर को भारत निर्वाचन आयोग ने कानपुर के डीएम पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नेहा शर्मा को कानपुर का डीएम बनाया गया है। नेहा शर्मा पूर्व में यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं हैं और एसडीएम सदर के पद पर तैनात थीं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम आलोक तिवारी का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पद पर तबादला होने के बाद शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात विशेष सचिव विशाख जी अय्यर को डीएम के पद पर तैनात किया था। उन्हाेंने 23 सितंबर 2021 को पदभार ग्रहण किया था। बतौर डीएम विशाख जी ने मेगा लेदर क्लस्टर की भूमि की अदला- बदली की समस्या के समाधान को लेकर तत्पर थे तो चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य उनकी पहली प्राथमिकता में था। इस प्रोजेक्ट की वे लगातार मानीटरिंग कर रहे थे। 

    डीएम रहते हुए विशाख जी अय्यर लगातार विकास कार्यों को गति देने में जुटे हुए थे। उन्होंने आइआइटी से कन्नौज जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए मुआवजा वितरण के फार्म गांवों में भरवाने के लिए शिविर लगवाए। साथ था शहर में मनमाने तरीके से सड़कों को काटने के खेल को भी रोका। सिस्टम बनाया और तय किया कि एडीएम सिटी की एनओसी के बाद ही कोई विभाग किसी सड़क को खोदेगा। बिना अनुमति के सड़क खोदने के मामले में उन्होंने ठेकेदार पर मुकदमा भी कराया। नव नियुक्त डीएम नेहा शर्मा रविवार को पदभार ग्रहण कर सकती हैं। 2010 बैच की आइएएस अफसर नेहा शर्मा अभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वह यहां आठ अगस्त 2013 को एसडीएम सदर बनीं थीं और 18 फरवरी 2014 तक इस पद पर थीं। इस दौरान नेहा ने गलत तरीके से हुए भूमि के कई पट्टों का रद किया था और दोषियों पर कार्रवाई भी की थी।