Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP ByPolls 2024: सीसामऊ सीट पर इन छह प्रत्याशियों में होगा जबरदस्त मुकाबला, पांच के नामांकन खारिज

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:49 AM (IST)

    सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजपा सपा बसपा और दो निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए हैं। सपा की प्रतिस्थानी प्रत्याशी खुर्शीदा सोलंकी समेत पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं। यदि 30 अक्टूबर तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो इन्हीं पांच में मुकाबला होगा।

    Hero Image
    चुनावी ‘रण’ में छह ‘योद्धा’, पांच पहले ही बाहर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को पूरी हो गई। अब उपचुनाव के रण में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के साथ केवल छह योद्धा मैदान में हैं। जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा समेत पांच प्रत्याशियों के पर्चे खारिज होने से वह पहले ही दौड़ से बाहर हो गए हैं। अब 30 अक्टूबर को नाम वापसी तक अगर कोई प्रत्याशी मैदान नहीं छोड़ता है तो इन्हीं के बीच सियासी रण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 18 से 25 अक्टूबर के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। प्रमुख दलों भाजपा, सपा, बसपा के साथ 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था।

    इन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही

    अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय एवं रिटर्निंग आफीसर राम शंकर ने बताया, भाजपा के सुरेश अवस्थी, सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान व दो निर्दलीय आफताब शरीफ और कृष्ण कुमार यादव के नामांकन पत्र सही मिले हैं।

    शरीफ जालौन और कृष्ण कुमार भदोही जिले के ग्राम कपूरीपुर के निवासी हैं। बाकी चारों उम्मीदवार शहर के ही अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं। सपा की प्रतिस्थानी प्रत्याशी खुर्शीदा सोलंकी के साथ ही चांद बाबू, महेश चंद्र शर्मा, गौरव बाजपेई व सतनाम सिंह के नामांकन पत्र खारिज हो गए।

    प्रेक्षक ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा

    सीसामऊ उपचुनाव के लिए प्रेक्षक बनाए गए रितेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और व्यवस्था मुस्तैद रखने के आदेश अधिकारियों को दिए।

    ‘मतदेय स्थलों पर न रहे कोई कमी, कंट्रोल रूम रखें दुरुस्त’

    मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे। नए व क्रिटिकल मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर खामी दूर करा लें। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के बाहर भी अफसर सजग रहें। कंट्रोल रूम को दुरुस्त रखें, जिससे 24 घंटे हर क्षेत्र की सूचनाएं मिल सकें। सोमवार को ये बातें सामान्य प्रेक्षक रितेश कुमार अग्रवाल व पुलिस प्रेक्षक विक्रम वर्मा ने कहीं। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।

    सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सीसामऊ विस क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर प्रेक्षकों ने नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, सी विजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे लोग समस्या व शिकायत बता सकें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बता दें।

    मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति रिंकी जायसवाल, पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक्शन, एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित; आरोपित अभी भी दूर