Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बुंदेलखंड आइअी संयोजक की मौत, पार्टी में शोक की लहर

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 01:17 PM (IST)

    कानपुर में रहने वाले डॉ. मनोज मिश्रा डीएवी कॉलेज में प्रवक्ता रहते हुए भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में आए थे । यूपी के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

    Hero Image
    वरिष्ठ नेता के निधन से भाजपाइयों में शोक।

    कानपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्रा कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन इनकी किडनी में इंफेक्शन था, जिसकी वजह से गुरूवार सुबह उनका निधन हो गया। वहीं कानपुर बुंदेलखंड के आइटी संयोजक सौरभ बाजपेई की कोराना संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में रहने वाले डॉ. मनोज मिश्रा भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े और मौजूदा समय प्रदेश प्रवक्ता के पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने डीएवी कॉलेज में प्रवक्ता रहते हुए राजनीति शुरू की थी। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी और रामप्रकाश त्रिपाठी के संपर्क में आकर पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल से काम शुरू किया था। वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, केशव प्रसाद मौर्या, महेंद्र नाथ पांडे के साथ प्रदेश प्रवक्ता पद पर लगातार बने रहे।

    सोमवार भोर पहर से पहले तीन बजे के उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय थे। मीडिया जगत में भी उनके रिश्ते मधुर थे। वह अपने पीछे पत्नी, बेटा, बेटी एवं पुत्रवधू को छोड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

    वहीं भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के आइटी संयोजक सौरभ बाजपेई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। चालीस वर्षीय सौरभ बाजपेई पिछले करीब पांच वर्ष से पार्टी में सक्रियता से जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रावतपुर में रामलला स्कूल के पास रहने वाले सौरभ कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था। वह अपने पीछे पत्नी व एक बेटा छोड़ गए हैं।

    comedy show banner