Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao BJP MP: फिर चर्चा में आया साक्षी महाराज का बयान, बोले- मैं मुस्लिम नहीं, वंदेमातरम न गाने वालों का विरोधी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 02:14 PM (IST)

    उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई भाजपा पर दिए बयानों से उन्हें अपनी ही पार्टी में असहज स्थित ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपने बयान से फिर चर्चा में आए।

    उन्नाव, जेएनएन। अक्सर अपने बयानों से विवाद और सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने अब मुस्लिमों के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने हितषी बनने वाले विपक्षियों को घेरते हुए कहा है कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं। पत्रकारों को दिए बयान में सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि मैं मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय न बोलने वालों और वंदेमातरम न गाने वाले लोगों का विरोधी हूं। उन्होंने भाजपा की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गिनाया और गरीबों की हतैषी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, इतना ही नहीं वह अपनी पार्टी के बारे में भी बयान देने से नहीं चूकते हैं। पहले भी वह पार्टी को लेकर बयान देकर कई बार चर्चा में रहे और अब मुस्लिमों के लिए बयान देकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एक संक्षिप्त पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नही हूं, अब्दुल कलाम, असफाक उल्लाह खान आदि लोग भी मुसलमान थे और वो देश के लिए कुर्बान हो गए। ऐसे लोगों को मैं आज भी नमन और सलाम करता हूं। मैं उन लोगों का विरोध करता हूं जो हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय बोलने व वंदे मातरम का गान करने से परहेज करते हैं तथा पाकिस्तान के नारे लगाते हैं। अब यह नहीं चलेगा भारत में वही रहेगा जो भारत माता की जय बोलेगा।

    उन्होंने कहा कि एक समय था जब पूर्व की सरकारों में बड़े-बड़े गोदामों में अनाज सड़ जाता था। लोग भूख से मर जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि अब अन्न गोदामों में नहीं सड़ने देंगे और उसे गरीबों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सभी को अन्न, आवास, नल और नल में जल देने संकल्प पूरा कर रहे हैं। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इससे वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं।