नशेबाजों ने CM योगी और निषाद समाज को Facebook Live पर आकर दीं गालियां, समर्थकों ने जमकर किया हंगामा
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा पूरे निषाद समाज को अपमानित करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बलविंदर और बल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाप्रभारी ने बताया कि निषाद समाज के लोगों ने तहरीर दी है कुछ लोगों ने निषाद समाज और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द कहे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। निषाद समाज के कई लोगों ने यूथ एकलव्य सेना की अगुवाई में नवाबगंज थाने में प्रदर्शन किया और निषाद समाज और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि बुधवार रात आदित्य ठाकुर, बलविंदर उर्फ बल्लू और राज यादव ने फेसबुक पर लाइव करके निषाद समाज को और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गलियां दी।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा पूरे निषाद समाज को अपमानित करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बलविंदर और बल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नवाबगंज थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि निषाद समाज के लोगों ने तहरीर दी है कि कुछ लोगों ने निषाद समाज और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द कहे। मामले की जांच जारी है और इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित वीडियो का संज्ञान लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।