कानपुर के कल्याणपुर में 200 से ज्यादा बिना पंजीकरण वाले अस्पताल, यहां देखें पूरी लिस्ट
कानपुर में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों को लेकर डीएम नेहा शर्मा ने सख्ती दिखाई थी। जिसके बाद अफसर कुछ हरकत में आए। लेकिन वास्तव में अफसर केवल औपचारिकताएं ही पूरी करते नजर आ रहे हैं। शहर में अभी भी बिना पंजीकरण अस्पताल चल रहे हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा की सख्ती के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी सक्रिय जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी वे बिना पंजीकरण और मानक के चल रहे नर्सिंगहोम के खिलाफ कार्रवाई की औपचारिकता ही निभा रहे हैं। यही वजह है कि कल्याणपुर के गली-मोहल्लों में बिना पंजीकरण बड़ी संख्या में नर्सिंगहोम चल रहे हैं। इस क्षेत्र में ऐसे छोटे और बड़े नर्सिंगहोम की संख्या 200 से अधिक है। कार्रवाई न होने की वजह से नर्सिंगहोम संचालक मरीजों के इलाज में भी मनमानी करते हैं।
लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं
कल्याणपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे नर्सिंगहोम हैं, जिन्होंने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं कराया है। कई वर्षों से बिना लाइसेंस नवीनीकरण कराए ही मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। तमाम नर्सिंगहोम ऐसे हैं, जिनका पंजीकरण ही नहीं है। इन्होंने आधे अधूरे कागज के साथ आवेदन कर दिया है। वे स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों के संरक्षण में संचालन कर रहे हैं।
यह है सूची - न्यू नीलम सरोज हास्पिटल, अंश हास्पिटल, संजय दीप हास्पिटल, जेपी हास्पिटल, एचटूओ लाइफ केयर हास्पिटल, ट्रू लाइफ केयर हास्पिटल, यशस्वी हास्पिटल, अर्शिया हास्पिटल, एएस हास्पिटल, मां महामाई हास्पिटल, आदेश मेमोरियल हास्पिटल एवं सर्जिकल, श्रीसाईं केयर हास्पिटल, न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, स्टार हेल्थ केयर हास्पिटल, अशोका हास्पिटल, वंशिका हास्पिटल, भूमि हास्पिटल, शुभ हास्पिटल, आरोग्य हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर, रामजानकी हास्पिटल, अनुष्का प्रांजुल हास्पिटल, दिव्य हास्पिटल, आरोग्य मेडिकल सेंटर, राज हास्पिटल, भार्गव हास्पिटल, आरोग्य हेल्थ केयर सेंटर, मां पीतांबरा हास्पिटल, कुनाल हास्पिटल (स्कूल के ऊपर), अक्षत हास्पिटल, रोहित राज हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर, विष्णु हास्पिटल (बुद्ध पार्क के बगल में), डिवाइन मेडिकल सेंटर, अनुष्का मेडिकल सेंटर, पैराडाइज हास्पिटल, जेके केयर हास्पिटल, सोनाली राज हास्पिटल, आयुष्मान हास्पिटल, मंगलम पैरामेडिको इंस्टीट्यूट एवं हास्पिटल, मां अंजनी हास्पिटल, एसआर हास्पिटल, राधे कृष्णा हास्पिटल, सर्वोदय हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर, सेहत सर्जिकल एंड नर्सिंग केयर सेंटर, शारदा नर्सिंग होम, एलसी हास्पिटल, इंद्रानी हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर, न्यू अभिनव हास्पिटल, न्यू पीजीआर हास्पिटल, गुनगुन हास्पिटल, कोलंबिया हास्पिटल, ओम शांति हास्पिटल और संतुष्टि हास्पिटल।
बोले जिम्मेदार - नोडल अफसर कल्याणपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे नर्सिंगहोम के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। बिना पंजीकरण और मानक के कोई भी अस्पताल नहीं चलने दिया जाएगा। आवेदन करके नर्सिंगहोम खोलने वाले संचालकों की सूची तैयार कराई जा रही है।
- डा. नैपाल सिंह, सीएमओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।