Unnao Love Jihad Case: समीर से खान हटा बनाई फर्जी आईडी, शादी का झांसा दे किया शारीरिक शोषण, हुआ फरार
उन्नाव में हसनगंज क्षेत्र में रहने वाले आरोपी ने नाम बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती को उसके असली नाम की भनक लगी तो उसने पुलिस में तहरीर दी इसके बाद पुलिस ने समझौता कर दिल्ली भेज दिया।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। हसनगंज क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। गोंडा निवासी युवती ने आरोप लगाया कि हसनगंज क्षेत्र के गांव रसूलपुर बकिया निवासी समीर ने फेसबुक आइडी में अपने नाम के आगे से खान हटाकर उसे खुद को हिंदू बता प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया।
मोबाइल और अन्य सामन लेकर फरार
इसके बाद युवती को जब सच्चाई पता चली तो वह बीती 16 सितंबर को हसनगंज कोतवाली पहुंची और प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उस दिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय आरोपित को बुलाकर जबरन समझौते का दबाव बनाया और उसे उसके साथ दिल्ली भेजकर एक महीने में कोर्ट मैरिज करने को कहा। इसके बाद समीर उसे दिल्ली ले गया और वहां उसका मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया। जिस पर उसने दोबारा कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
हिंदू जागरण मंच ने पुलिस पर लगाए आरोप
हसनगंज क्षेत्र में गैर समुदाय के युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को प्रेम में फंसाकर शारीरिक शोषण करने के मामले बढ़े हैं। पुलिस कार्रवाई के बजाय मामले दबाने का दबाव बनाती है। मंगलवार को भी ऐसे मामले में समझौता कराने की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी व भाजपा नेता अरुण दीक्षित, अजीत सिंह व अजय शुक्ला ने पुलिस पर आरोप लगा युवती की तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि अभी मामला जानकारी में नहीं आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।