Kanpur Chakeri Airport: चकेरी एयरपोर्ट के धीमे काम पर ज्योतिरादित्य नाराज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कानपुर में चकेरी एयापोर्ट पर 16 महीने में नई टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य होना था। 32 माह हो चुका है लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो सका है। उप्र राजकीय निर्माण निगम अब तक पांच बार काम पूरा करने की तारीख को बढ़ा चुका है।
कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के कछुआ गति से चल रहे काम को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को कार्य तेज कराने के निर्देश दें, जिससे कानपुर को विमान सेवा के जरिए कई शहरों से जोड़ा जा सके।
केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्कता योजना के तहत चकेरी हवाई अड्डे पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य शुरू किया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने चार अक्टूबर 2019 को उप्र राजकीय निर्माण निगम को इसका कार्यादेश जारी किया था। इस कार्य की अवधि 16 माह थी और 12 फरवरी 2021 को पूरा हो जाना था, लेकिन 16 माह और गुजर गए हैं और कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। अब तक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम चार बार कार्य पूरा करने की तारीख पार कर चुका है और पांचवीं बार भी तारीख ले ली है। इस बार उसने 15 अगस्त 2022 तक कार्य पूरा करने की बात कही है, लेकिन अब तक मात्र 58 प्रतिशत कार्य ही होने से नाराज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानना है कि 15 अगस्त तक भी यह कार्य पूरा होने की उम्मीद नहीं है। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भी लिखी है। एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि उप्र राजकीय निर्माण निगम राज्य सरकार का उपक्रम है, इसलिए वह अपने स्तर से समीक्षा कर निर्देश दें।
एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर चुका प्राधिकरण
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण लगातार देर होने पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को ब्लैक लिस्टेड कर चुका है। निगम जब तक यह कार्य पूरा नहीं कर सकेगा तब तक वह प्राधिकरण के किसी दूसरे कार्य की निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। इसके बाद भी निगम ने कार्य की रफ्तार नहीं बढ़ाई है।
ये हैं कार्य की प्रमुख तारीख
- 04 अप्रैल 2019 को उप्र राजकीय निर्माण निगम को कार्यादेश मिला।
- 12 फरवरी 2021 तक उसे यह कार्य पूरा करना था।
- 30 जून 2021 पहली बार तिथि बढ़ाई गई।
- 30 सितंबर 2021 दूसरी बार तिथि बढ़ाई।
- 31 दिसंबर 2021 तीसरी बार तिथि बढ़ाई।
- 31 मार्च 2022 चौथी बार तारीख बढ़ाई।
- 15 अगस्त 2022 कार्य खत्म करने की है अगली तिथि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।