Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urai News: उरई में तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर

    By Anurag Shukla1Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    Urai News उरई में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार से थीं। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    उरई में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से दो की मौत।

    जागरण संवाददाता, उरई। गोहन थाने के पास शुक्रवार शाम करीब पौने चार बजे 70 किमी से अधिक की रफ्तार से जा रही दो बाइकों की आमने-सामने अनियंत्रित होने से टक्कर हो गई। दोनों बाइकों में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस से माधौगढ़ सीएचसी लाया गया। यहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल दो युवकों को उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। दोनों बाइकों के चालक हेलमेट नहीं लगाए थे।

    जनपद हमीरपुर के थाना कुरारा ग्राम जल्ला निवासी 34 वर्षीय मोहित कुशवाहा गांव के ही अपने साथी 26 वर्षीय नरेंद्र प्रजापति के साथ माधौगढ़ बाइक से जा रहे थे। सहाव मोड़ से सौ मीटर आगे माधौगढ़ कस्बा में गोहन थाना के पास पहुंचे थे कि शाम करीब पौने चार बजे माधौगढ़ की तरफ से आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर से ग्राम इस्लामपुर निवासी 21 वर्षीय सत्यम तिवारी अपने साथी कासिमपुर निवासी 20 वर्षीय राहुल चतुर्वेदी के साथ माधौगढ़ की तरफ जा रहे थे।

    इसी दौरान दोनों बाइकें अधिक स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित हुईं और आमने सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी को दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं और बाइकों में सवार चारो युवक रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट आने से तेजी से रक्तस्राव होने लगा।

    पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मोहित कुशवाहा व सत्यम तिवारी को मृत घोषित कर दिया। यही दोनों बाइक चला रहे थे, और हेलमेट भी नहीं लगाए थे। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र प्रजापति व राहुल चतुर्वेदी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

    गोहन थानाध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि दोनों बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाई थे, दोनों की रफ्तार भी 70 किमी से अधिक थी। दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने में खड़ा करा दिया गया है।