Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से भिड़ी अनियंत्रित कार, युवक की मौत

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:42 PM (IST)

    आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चालक को झपकी आने से कार ट्रक से टकरा गई जिसमें संदीप नामक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से भिड़ी अनियंत्रित कार

    संवाद सहयोगी, बिल्हौर। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार भोर पहर चालक को झपकी आने से अनियंत्रित कार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार के आगे बैठे युवक की मौत हो गई। वहीं चालक समेत दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के लालगंज हजारा क्षेत्र के कहारन का पुरवा, छोटी नहर निवासी 28 वर्षीय विपिन सिंह पुत्र रण बहादुर अपने साथी खानापट्टी, लालगंज हजारा निवासी रोहित पुत्र रामफेर और पूरे तिलकराम, लालगंज हजारा निवासी 24 वर्षीय संदीप पुत्र जसवंत सिंह के साथ ब्रेजा कार से आगरा की ओर जा रहे थे।

    कार विपिन चला रहे थे और संदीप आगे की सीट पर बैठे थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किमी- 218 पर शुक्रवार भोर पहर चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में भिड़ गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीनों लोग घायल हो गए।

    हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।