Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba में देवी मां की मूर्ति स्थापना को लेकर दो वर्ग भिड़े, एसडीएम के निर्देश पर अब अलग-अलग करेंगे विराजमान

    By JagranEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 03:19 PM (IST)

    महोबा में कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव में नवरात्र पर मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया है। इस पर एसडीएम के निर्देश पर दोनों ही वर्ग अब अलग-अलग देवी प्रतिमा की स्थापना करेंगे।

    Hero Image
    महोबा में देवी मां की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्ष भिड़े।

    महोबा, जागरण संवाददाता। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव में नवरात्र पर देवी प्रतिमा की स्थापना को लेकर यादव और अनुसूचित जाति के लोगों में कहासुनी हो गई। इस पर अनुसूचित जाति के लोग अपनी शिकायत लेकर एसडीएम कुलपहाड़ के पास पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने गांव पहुंच कर मामले की जांच की। बाद में दोनों पक्षों के लोगों को बुला कर पंचायत हुई। एसडीएम के निर्देश पर दोनों ही वर्ग अब अलग-अलग देवी प्रतिमा की स्थापना करेंगे।

    रावतपुरा खुर्द ग्राम पंचायत में करीब पांच सौ की आबादी है। यहां की ग्राम प्रधान उमा देवी यादव ने बताया कि अभी तक गांव में एक स्थान पर ही मूर्ति स्थापना होती रही है। उसमें गांव के लोगों का पूरा सहयोग रहता रहा है। इस बार अनुसूचित जाति की आबादी में अलग से देवी प्रतिमा स्थापित हो रही थी।

    जबकि प्रशासन के निर्देश थे कि किसी नए स्थान पर देवी प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। इसीलिए अनुसूचित जाति के लोगों से कहा गया था कि वह गांव में एक स्थान पर स्थापित होने वाली देवी प्रतिमा में ही भाग लें और सहयोग करें, लेकिन वह लोग इस पर तैयार नहीं थे।

    इस पर अनुसूचित जाति के लोगों में कामता, सुरेश, मनोज आदि ने एसडीएम अरुण दीक्षित से इस मामले में लिखित शिकायत की। एसडीएम ने कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र प्रताप सिंह को गांव भेजा। पुलिस ने गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों का समझाने का प्रयास किया कि एक ही स्थान पर प्रतिमा स्थापित करें, लेकिन बात नहीं बनी।

    इस पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम से मामले मिल कर गांव में दूसरी स्थान पर भी देवी प्रतिमा स्थापित कराने की अनुमति देने की बात कही। एसडीएम के निर्देश पर गांव के अनुसूचित जाति की बस्ती में भी देवी प्रतिमा स्थापित हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में माहौल शांत है, अब दोनों पक्ष के लोग अलग-अलग देवी प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं, तनाव जैसी कोई बात नहीं है।