Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इस हाईवे पर लगा 10KM लंबा जाम, दो डंपर टकराए; चालक वाहन छोड़कर भाग निकला

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 02:56 PM (IST)

    मगरासा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घाटमपुर की ओर से आ रहे दो डंपर आगे-पीछे भिड़ गए जिससे पीछे वाला मौरंग लदा डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसे हाईवे पर खड़ा करके भाग निकला। जिसकी वजह से जाम के हालात बनने लगे। वहीं आगे वाला चालक डंपर समेत मौके से निकल गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    Hero Image
    यूपी में इस हाईवे पर लगा 10KM लंबा जाम, दो डंपर टकराए; चालक वाहन छोड़कर भाग निकला

    संवाद सहयोगी, बिधनू। कानपुर सागर राजमार्ग पर आये दिन लगने वाला जाम राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मगरासा गांव के पास आगे चल रहे गिट्टी लदे डंपर के पीछे चल रहा मौरंग लदा डंपर भिड़ गया। जिसमें पीछे वाला डंपर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसे बीच हाईवे पर खड़ा करके भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे वाला चालक डंपर समेत मौके से निकल गया। बीच हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त डंपर की वजह से यातायात ठहरने लगा। वहीं गल्लामण्डी के पास मेट्रो के काम की वजह से लगे जाम से दोनों तरफ 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    पुलिस क्रेन की मदद से डंपर को किया किनारे

    दोपहर बाद पुलिस क्रेन की मदद से डंपर को किनारे कर एक-एक तरफ से वाहनों को निकालकर आठ घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। सागर राजमार्ग पर मानक से सात गुना अधिक वाहनों का दबाव है। मगरासा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घाटमपुर की ओर से आ रहे दो डंपर आगे-पीछे भिड़ गए, जिससे पीछे वाला मौरंग लदा डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। 

    चालक उसे हाईवे पर खड़ा करके भाग निकला। जिसकी वजह से जाम के हालात बनने लगे। वहीं आगे वाला चालक डंपर समेत मौके से निकल गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच गल्लामंडी में मेट्रों के काम की वजह से भी रुके यातायात ने जाम को बढ़ा दिया।

    देखते देखते अफजलपुर से गल्लामंडी तक करीब 10 किलोमीटर जाम लग गया। रमईपुर तक लंबा जाम लग गया। बिधनू पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे कर एक-एक तरफ से वाहनों को निकालना शुरू किया। थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि बीच हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त डंपर को हटाकर जाम खोल दिया था। सेन थाना क्षेत्र में वाहनों के फंसे होने से यातायात देर तक बाधित रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner