Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए की आशंका के बीच इटावा सफारी पार्क में लगाए गए दो पिंजरे, हिरणोें की मौत के बाद अलर्ट पर प्रशासन

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 06:28 PM (IST)

    इटावा में बीते दो सप्ताह में हिरणों की मौत के बाद सफारी प्रशासन सतर्क हो गया है। हालांकि हिरणों की मौत को स्वाभाविक माना जा रहा है लेकिन प्रशासन तेंदुए की मौजूदगी से भी इनकार नहीं कर रहा है। तेदुए को पकड़ने के लिये पिंजड़े भी लगाए गए हैं।

    Hero Image
    तेंदुए को पकड़ने के लिये इटावा सफारी में लगाए गए पिंजड़े ।

    इटावा,जागरण संवाददाता। इटावा सफारी पार्क में पिछले दो सप्ताह में लगभग आधा दर्जन हिरणों की मौत के बाद से अफरा-तफरी मची हुई है। सफारी प्रशासन इनकी मौत स्वाभाविक मान रहा है। हालांकि प्रशासन तेंदुआ के एंटीलोप सफारी में होने की संभावना से भी इंकार नहीं कर रहा है। तेंदुआ को पकडऩे के लिए कवायद तेज कर दी गई है। एंटीलोप सफारी सहित बफर जोन में दो पिंजड़े लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुआ के कारण सबसे ज्यादा खतरा हिरणों को है। इस लिए इस सफारी में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सफारी के बफर जोन में दो अलग-अलग स्थानों पर दो पिंजड़े रखे गए हैं इनमें एक-एक बकरी को भी रखा गया है। बकरी को देखकर तेंदुआ शिकार करने के लिए आ सकता है। और जब वह वहां पर आएगा तो उसमें उसके फंसने की संभावना है।

    उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सफारी में तेंदुआ की खोज के लिए 24 घंटे गश्त की जा रही है, पूरी निगरानी की जा रही है। तेंदुआ खोजा जा रहा है। दो स्थानों पर पिंजरे रखे हुए हैं। सफारी में रहने वाले सभी वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए नाइट गश्त भी बढ़ाई गई है।