Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनदहाड़े रिटायर्ड शिक्षक के घर घुसे असलहाधारी दो बदमाश, सात मिनट में लाखों के जेवर लूटकर फरार

    By Rahul MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 03:41 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली के सैनिक कॉलोनी मोहल्ले में हुई वारदात सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत अमला छानबीन करने पहुंचा। पुलिस करीबी का हाथ होने की आशंका से कर रही जांच एसओजी और कोतवाली की टीम गठित

    Hero Image
    वारदात के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके घरवालों से बातचीत करते एसपी व अन्य।

    कानपुर, जेएनएन। फर्रुखाबाद जनपद की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए असलहाधारी दो बदमाश दिनदहाड़े सेवानिवृत शिक्षक के घर घुस गए और वहां उनकी पत्नी को पीटकर दो लाख रुपये से अधिक के जेवर लूट ले गए। महज सात मिनट में घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हालांकि घटना के चार घंटे बाद कर बदमाशों का कोई पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला सैनिक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल गंगवार शनिवार सुबह नौ बजे के करीब बाजार गए थे। उनकी पत्नी अनीता दरवाजे बंद करने पहुंची तभी दो बदमाश घर के अंदर घुस गए। घटना के दौरान शिक्षक की पुत्री आयुषी बैठक में सो रही थी। अनीता ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने पीटकर तमंचा अड़ा दिया और उनसे अलमारी की चाभी ले ली। बदमाश अलमारी से दो लाख के जेवर लूट ले गए। घटना की जानकारी होते ही अनिल गंगवार घर पहुंचे।

    इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट से हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने अनीता और आयुषी से पूछताछ की। अनीता ने बताया कि बदमाशों ने घटना पांच से सात मिनट में अंजाम दिया। उन्होंने ने बदमाशों की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई। दोनों लंबे और मोटे थे और उनके पास फोन भी थे। एसपी ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई है।

    करीबियों पर पुलिस का शक

    जिस तरह से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। उससे माना जा रहा है कि इस घटना में पीडि़त परिवार का कोई करीबी भी शामिल है। क्योंकि जैसे ही अनिल गंगवार घर से निकल कर गए, वैसे ही दो बदमाश अंदर घुस गए और सीधे उसी कमरे में पहुंचे, जहां वह अलमारी रखी थी। उनके पास स्मार्ट फोन भी थे। अधिकांश बदमाश घटना को अंजाम देते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल कम ही करते हैं। क्योंकि सॢवलांस में वह पकड़ में आ जाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।