Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आंधी में पेड़ गिरे, बंद हुए रास्ते

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jun 2018 02:22 AM (IST)

    आंधी व बारिश से शहर फिर अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ व डाल गिरने से रास्ते बंद हो गए। राहगीरों को इसे परेशानी का सामना करना पड़ा।

    आंधी में पेड़ गिरे, बंद हुए रास्ते

    जागरण संवाददाता, कानपुर: आंधी व बारिश से शहर फिर अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ व डाल गिरने से रास्ते बंद हो गए। कोयला घाट के पास पेड़ की चपेट में आकर स्कूटी सवार घायल हो गया। राहगीरों को शाम को घर पहुंचने के लिए जूझना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम को 45 किमी रफ्तार से चली आंधी के चलते जाजमऊ, साकेत नगर, गोविन्द नगर, रतनपुर पनकी, इंदिरा नगर, कल्याणपुर जूही परमपुरवा में पेड़ गिरे। वहीं चावला मार्केट चौराहे और बर्रा पटेल चौक से शास्त्री चौक को जाने वाली सड़क की ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़ों की डालियां टूट कर गिरी। इस दौरान गश्त पर निकली एसपी साउथ की गाड़ी फंस गई। मशक्कत के बाद गाड़ी को वहां से निकाला गया। चावला मार्केट चौराहे पर पेड़ की डाल गिरने से सवारी के इंतजार में खड़े तीन लोग बाल-बाल बच गए। तेज आंधी में चौराहों पर लगी होर्डिंग भी उड़ गई।

    कोयला घाट के पास मंगलवार की शाम तेज आंधी में एक पेड़ गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ छावनी निवासी इंद्र कुमार अपनी स्कूटी से उधर से गुजर रहे थे। वह बाल-बाल बच गए लेकिन स्कूटी पेड़ की चपेट में आ गई। सूचना पर सेना व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

    कई इलाकों में जलभराव, खोदी सड़कें हुई खतरनाक

    नाले व नालियों की सफाई न होने के कारण थोड़ी देर की बारिश में कई जगह जलभराव हो गया। साकेत नगर, जरौली, गुजैनी, रविदासपुरम, छपेड़ापुलिया, गांधीनगर, जरीब चौकी समेत कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं वीआइपी रोड, पुराना सीसामऊ बाजार, आर्यनगर, स्वरूप नगर समेत कई इलाकों में खोदी सड़कों पर कीचड़ होने के कारण कई वाहन सवार फिसले और चुटहिल हो गए।

    करंट उतरने से गाय मरी

    क्रांति गेस्ट हाउस चौराहा जवाहर नगर में बारिश के समय बिजली का तार गिर गया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा केस्को को तार टूटने की जानकारी देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इस दौरान करंट की चपेट में आने से एक गाय मर गई।

    -----------------------

    प्री-मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहावना

    -कल से मानसूनी बारिश की संभावना

    कानपुर: कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए मंगलवार की शाम राहत लेकर आई। प्री- मानसून की बारिश और हवाओं ने मौसम को सुहावना कर दिया।

    मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। आ‌र्द्रता अधिकतम 74 और न्यूनतम 46 फीसद रहा। दिन में गर्मी से परेशान लोगों को शाम को प्री मानसून की बारिश ने खूब राहत दी। बारिश शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय में हुई। पहले शाम करीब छह बजे दक्षिण शहर में आंधी और बारिश आई। इसके बाद साढ़े आठ बजे शहर के उत्तर भाग में स्वरूप नगर, सर्वाेदय नगर, शास्त्री नगर, पनकी क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. अनिरुद्घ दुबे ने बताया कि स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की संभावना है। कल गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को भी बदली छाई रहेगी और धूल भरी हवाएं चलेंगी।