Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के बिठूर में दर्दनाक हादसा, डीसीएम की टक्कर से पिकअप डंपर में घुसी, चालक की मौत

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 02:18 PM (IST)

    बिठूर के नारामऊ में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मार दी जिससे पिकअप डंपर में जा घुसी। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। उसके शव को पिकअप की बाडी काटकर निकाला गया।

    Hero Image
    बिठूर में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। मृतक धीरेंद्र की फाइल फोटो।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। अनियंत्रित पिकअप आगे चल रहे डंपर में जा घुसी । हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई।

    नौबस्ता निवासी बलदेव सविता के पांच बेटों में चौथे नंबर के 26 वर्षीय धीरेंद्र सविता पिकअप चालक थे। बड़े भाई नरेंद्र सविता ने बताया शुक्रवार रात 9:45 बजे वह गाड़ी लेकर निकले थे । शिवराजपुर की ओर जाते वक्त नारामऊ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा घुसी । जबरदस्त टक्कर होने से गाड़ी चला रहे धीरेंद्र सविता की मौत हो गई । कंट्रोल रूम की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप की बॉडी काटकर धीरेन्द्र के शव को निकाला। देर रात 3:30 बजे पुलिस से हादसे की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। बड़े भाई नरेंद्र सविता ने बताया कि धीरेंद्र अविवाहित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें