Kanpur News: सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, इधर, शुक्लागंज में खड़ी रही शताब्दी
कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। प्रयागराज मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण और यार्ड रीमाडलिंग के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है जबकि कुछ देरी से चलेंगी। शुक्लागंज में सिग्नल न मिलने से शताब्दी एक्सप्रेस भी गंगाघाट स्टेशन पर रुकी रही।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है, जबकि दो को देरी से चलाया जाएगा। रेलवे ने यह निर्णय प्रयागराज मंडल के टूंडला-अलीगढ़ खंड में दाउद खान-अलीगढ़ जंक्शन के बीच नई तीसरी लाइन डालने, अलीगढ़ जंक्शन पर यार्ड रीमाडलिंग के कार्य के कारण लिया है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदपुरी-अलीगढ़ विशेष ट्रेन 31 जुलाई से पांच अगस्त तक हाथरस तक ही जाएगी। इसी तरह अलीगढ़-गोविंदपुरी भी इसी अवधि में हाथरस से ही चलेगी। लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस पांच अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे मंडल में सौ मिनट, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस तीन व पांच अगस्त को क्रमश: 75 मिनट व 60 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे मंडल में 75 मिनट, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो व पांच अगस्त को 75 मिनट देरी से चलाई जाएगी। इसी तरह अलीगढ़-टूंडला ट्रेन दो से पांच अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 30 मिनट व टूंडला-अलीगढ़ पांच अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 120 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
शुक्लागंज में सिग्नल न मिलने से गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर 11 मिनट खड़ी रही शताब्दी
गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर सिग्नल न मिल पाने से बुधवार को नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस 11 मिनट तक खड़ी रही। सिग्नल मिलने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी। बताया जा रहा है कि जैतीपुर रेलवे स्टेशन में लाइन और यार्ड का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते लिए गए ब्लाक की वजह से ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। पूर्वाह्न लगभग 11:25 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस लगभग सवा घंटे की देरी से 12:50 बजे गंगाघाट स्टेशन पहुंच सकी। जहां किन्हीं कारणों से लाइन क्लीयर न मिलने पर 11 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। दोपहर 1:01 बजे जैसे ही लाइन हुई। शताब्दी गंतव्य को रवाना हो गई।
वहीं शताब्दी के बाद 1:15 बजे जयपुर गोमती नगर एक्सप्रेस आ गई। सिग्नल न मिलने से ट्रेन गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी हो गई। दो मिनट बाद 1:17 बजे सिग्नल मिलते ही गंतव्य को रवाना हो गई। उसके बाद ट्रेनें थ्रू निकलती रहीं। वहीं मेमू व पैसेंजर ट्रेनें पहले की तरह दो मिनट तक स्टेशन में रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हुईं। रेल कर्मियों ने बताया कि जैतीपुर में ब्लाक लेकर कराए जा रहे कार्य की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।