Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रविवार से मुश्किल भरा होगा इलाहाबाद तक ट्रेन का सफर

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 07:39 PM (IST)

    इलाहाबाद स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर कार्य करने के लिए रेलवे विभाग ने मेगा पॉवर ब्लॉक लिया है। इससे कानपुर से जाने वाली ट्रेनों को सफर में अधिक समय लगेगा।

    रविवार से मुश्किल भरा होगा इलाहाबाद तक ट्रेन का सफर

    कानपुर(जागरण संवाददाता)। दिल्ली व लखनऊ के बाद अब इलाहाबाद की ओर का ट्रेन सफर भी मुश्किलों भरा होने वाला है। अगर आप 23 सितंबर को इलाहाबाद की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेनों की स्थितियों के बारे में पहले से जरूर जानकारी ले लें। क्योंकि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर 23 सिंतबर को फुटओवर ब्रिज पर काम होना है। इसके लिए रेलवे ने मेगा पॉवर ब्लॉक लिया है। इसके चलते कानपुर से जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अधिक समय में यात्रा पूरी करेंगी। इन ट्रेनों को बीच में रोका जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

    -गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस टूंडला और इलाहाबाद के बीच 3.05 घंटे अधिक समय लेगी।

    -गाड़ी संख्या 18102, जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच दो घंटे अधिक समय लेगी।

    -गाड़ी संख्या 12506, आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच 1.50 घंटा अधिक समय लेगी।

    -गाड़ी संख्या 12324, आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच एक घंटा अधिक समय लेगी।

    -गाड़ी संख्या 12488, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच 50 मिनट अधिक समय लेगी।

    - गाड़ी संख्या 15484, दिल्ली-अलीपुर द्वार एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच 45 मिनट अधिक समय लेगी।

    -गाड़ी संख्या 12312, कालका-हावड़ा एक्सप्रेस कानपुर और इलाहाबाद के बीच 10 मिनट अधिक समय लेगी।