Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में नाबालिग के हाथ में मौत की स्टेयरिंग, 100 की रफ्तार से कार दौड़ा महिला को मारी टक्कर, मौत

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    कानपुर में एक नाबालिग चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक महिला सफाईकर्मी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में शहर में तीन और लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान चली गई।

    Hero Image
    नाबालिग लड़के ने कार से महिला को मारी टक्कर।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के केडीए चौराहे के पास शुक्रवार सुबह नाबालिग ने 100 की रफ्तार से कार दौड़ाई और महिला सफाईकर्मी को टक्कर मार दी। महिला कार की बोनट में फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। लोगों की मदद से उन्हें एलएलआर अस्पताल और फिर पनेशिया ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद लोगों ने कार में सवार दो नाबालिगों को पकड़ा और चौकी पुलिस को सौंप दिया। स्वजन व साथी सफाई कर्मियों ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा और मुआवजे की मांग की। दिवंगत के पति ने कार नंबर के आधार पर चकेरी थाने मुकदमा दर्ज कराया।

    चकेरी के पटेल नगर निवासी सुनील कुमार और उनकी पत्नी 40 वर्षीय पत्नी गुड्डन नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मी थे। शुक्रवार सुबह उनकी ड्यूटी लालबंगला के आगे केडीए चौराहे के पास लगाई गई थी। सुबह करीब सात बजे पत्नी सड़क पर झाड़ू लगा रही थी। तभी शिवगोदवरी की तरफ से करीब 100 की रफ्तार से आई एक कार ने गुड्डन को जोरदार टक्कर मार दी।

    गुड्डन कार के बोनट में फंसकर कुछ दूरी तक वह घसिटते हुए चली गई। चीख पुकार मचने पर लोग दौड़े। इसीबीच कार ईंट-पत्थर के ढेर से टकराकर रुकी। लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर लोगों की मदद से कार में सवार दो नाबालिगों को पकड़ा गया, जिन्हें चौकी पुलिस को सौंपा।

    स्वजन के हंगामा करने के बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और कार को कब्जे में लिया। स्वजन का आरोप है कि नाबालिगों को पुलिस को सौंपने के बाद भी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई। इससे भड़के स्वजन, कर्मचारी व बाल्मीकि समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस के बगल में हंगामा किया।

    चकेरी थाना पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है। कोई नाबालिग पुलिस हिरासत में नहीं है। हादसे के दौरान गाड़ी कौन चला रहा था। इसकी जांच की जा रही है। हालांकि जानकारी मिली है कि दिवंगत के स्वजन और कार के मालिक बिल्डिंग मैटरिया के कारोबारी के बीच करीब 12 लाख रुपये में आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

    2022 में खत्म हो चुका कार का बीमा, तीन चालान हुए

    जिस कार से टकराकर महिला सफाईकर्मी की मौत हुई है। वह कुली बाजार निवासी सना गुलजार नाम की महिला के नाम से पंजीकृत है। उसका बीमा भी खत्म हो चुका और उस पर तीन चालान भी हुए हैं।

    हादसों में महिला अधिवक्ता समेत तीन की मौत, एक घायल

    सचेंडी के किसान नगर-बिधनू मार्ग पर सकतपुर पुलिया के पास गुरुवार देर रात तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार सकतपुर के भैरमपुरम निवासी 32 वर्षीय अधिवक्ता सीमा पाल की मौत हो गई। भाई रामजीत पाल ने बताया कि सीमा गुरुवार रात कचेहरी से बाइक से घर लौट रही थी। इसीबीच ये हादसा हुआ। थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में डीसीएम के चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    वहीं, दादानगर में जरौली फेस टू निवासी 36 वर्षीय फैक्ट्री कर्मी शिव विशाल को 11 अगस्त की सुबह तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन ने उन्हें एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। भाई सचिन ने बताया कि शिवमंगल के परिवार में पत्नी ऊषा देवी व बेटा शोरा व छह माह की बच्ची हैं।

    उधर, गंगा बैराज पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार नवाबगंज निवासी 48 वर्षीय सुशील कुमार दीक्षित उर्फ झबलू की मौत हो गई। फुफेरे भाई रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि झबलू सीएसए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। परिवार में पत्नी गौरी व इकलौती बेटी कविता हैं।

    -- -

    नेपाल में सड़क हादसे में कल्याणपुर का परिवार हादसे में घायल

    कल्याणपुर: नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने गए कल्याणपुर आवास विकास-तीन में रहने वाले सूरज कुशवाहा के परिवार की इनोवा कार में लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हो गए। सूरज की पत्नी आरती ने बताया कि सूरज अपने दादा-दादी व तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ गुरुवार रात करीब 10 बजे पशुपतिनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। शनिवार सुबह नेपाल के नवल परासी जिले के बर्दघाट में हादसा हुआ। सभी को वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरती के मुताबिक, दो माह पहले ही उनकी शादी हुई है। वह भी साथ जा रही थी, लेकिन किसी कारण वह नहीं जा सकी।