कानपुर की महिला सब इंस्पेक्टर की मौत ने झकझोरा, गाजियाबाद में कुत्ते से टकराई उनकी स्कूटी
गाजियाबाद में कवि नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की स्कूटी कार्ट चौक के पास कुत्ते से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 2023 बैच की 25 वर्षीय रिचा शर्मा कानपुर की रहने वाली थीं और रविवार रात थाने से अपने आवास जा रही थीं। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कानपुर की बेटी महिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उनकी मौत ने कानपुर में परिजनों और रिश्तेदारों को झकझोर कर रख दिया।
थाना कवि नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की स्कूटी कार्ट चौक के पास अचानक सड़क पर आए आवारा कुत्ते से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिचा शर्मा स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय रिचा शर्मा 2023 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं। वह मूल रूप से कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव की रहने वाली थीं। उनकी तैनाती वर्तमान में कवि नगर थाने में थी। रविवार रात ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने आवास लौट रही थीं। रास्ते में अचानक सामने आए कुत्ते से स्कूटी टकराने से यह हादसा हो गया।
रिचा शर्मा के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। साथी कर्मचारियों ने बताया कि रिचा शर्मा कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव की अधिकारी थीं। उनकी कम उम्र में हुई इस असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई बार राहगीरों को यह परेशानी का कारण बन चुके हैं। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में आवारा पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रिचा शर्मा के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव कानपुर भेजा जाएगा। वहीं, विभागीय स्तर पर उनके निधन पर शोकसभा आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।