नशे की हालत में हलवाई की दुकान में पहुंचा शख्स, गर्म दूध की कढ़ाई में गिरा; VIDEO वायरल
एक नशे में धुत मजदूर की मौत हो गई जब वह कानपुर के बाबूपुरवा में एक मिठाई की दुकान के बाहर रखी गर्म दूध की कढ़ाई में गिर गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान हमीरपुर के मनोज कुमार सोनकर के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बाबूपुरवा में रहते थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बाबूपुरवा में नशे की हालत में एक मजदूर मिठाई की दुकान के बाहर गर्म हो रही दूध की कढ़ाई को पर गिर पड़ा। कढ़ाई और दूध समेत गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। दुकानदार की मदद से घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ है।
मूलरूप से हमीरपुर के थाना सुमेरपुर अन्तर्गत दरियापुर निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार सोनकर मजदूर थे। वह बीते कई सालों से बाबूपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क के पास पत्नी रंजना और दो बेटियों के साथ रहते थे। प्रचलित वीडियो के अनुसार आठ नवंबर को मनोज नशे की हालत में बाबूपुरवा स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। इस दौरान दुकान के बाहर एक कढ़ाई में दूध गर्म हो रहा था।
दुकान से बाहर निकलते वक्त नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए वह कढ़ाई लेकर गिर पड़े। कढ़ाई का गर्म दूध मनोज के ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। उर्सला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि मनोज नशे के आदी थे। थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि नशे की हालत में गिरने से हादसा हुआ था।
पेट्रोल पंप पर मारपीट के आरोप में 25 पर मुकदमा
कल्याणपुर : पनकी में एक पेट्रोल पंप पर मारपीट के आरोप में छह नामजद सहित 25 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। विजयनगर निवासी गौरव भदौरिया ने बताया कि वह पनकी के मिश्रा पेट्रोल पंप पर किसी काम से गए थे। इसी दौरान दीपक, कपिल, अभिषेक शर्मा, प्रशांत, चंदन सहित 25 युवक पंप पर आकर गाली गलौज करने लगे। जिनका विरोध किया तो मारपीट की। मारपीट के दौरान सोने की चेन कहीं गिर गई। मारपीट में पंप कर्मचारी कामतानाथ के हाथ में चोट आई है।
गौरव की तहरीर पर छह नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व का विवाद है। जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने को अधिवक्ता को पीटा
कल्याणपुर: रावतपुर के केशवपुरम निवासी अधिवक्ता अब्दुल हन्नान ने बताया कि एक माह पूर्व उनके पिता पर किसी ने कार चढ़ाने की कोशिश की थी। जो जांच के बाद सैयद नगर निवासी इकबाल के रिश्तेदार की निकली।
मामले में दर्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने को इकबाल, बंटी, इकराम और शेखू ने घर के पास उन्हें पकड़कर लात घूसों से पीटा। मामले में शिकायत पर रावतपुर थाना में चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व का विवाद है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।