Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2025: छह जुलाई को कानपुर में रूट डायवर्जन, जाम से बचने को इन मार्गों का करना होगा प्रयोग

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:24 PM (IST)

    Muharram कानपुर में मुर्हरम जुलूर्स सुबह नौ बजे से निकाला जाएगा। मुहर्रम के चलते रविवार को शहर में यातायात बदला रहेगा। दसवीं मुहर्रम के चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। इन्हीं वैकल्पिक मार्गों से होकर वाहन चालकों को जाना होगा। जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    मुहर्रम के चलते रविवार को शहर में बदला रहेगा यातायात।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। दसवीं मुहर्रम के चलते रविवार को शहर के कई इलाकों से जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया। रविवार सुबह नौ बजे से लेकर जुलूस की समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जुलूस के चलते भारी और मध्यम वाहन जुलूस मार्गों पर नहीं जा सकेंगे, उन्हें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

    • नीलम मेमोरियल से कोई भी भारी वाहन रामलला मंदिर रावतपुर की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन मसवानपुर, सिलिंडर चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
    • एकता चौराहे से रामलला की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा, ये वाहन नमक फैक्ट्री चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • डबल पुलिया, मसवानपुर चौराहा की ओर कोई भी मध्यम या भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ये वाहन छपेड़ा पुलिया से नौ नंबर क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • मसवानपुर चौराहे से डबल पुलिया की ओर कोई भी मध्यम, भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ये वाहन दलहन अनुसंधान क्रासिंग से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • उन्नाव जनपद से आने वाले वाहन गंगा बैराज से कर्बला की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन गंगा बैराज से बनियापुरवा मोड़ से एनआरआइ सिटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
    • सिग्नेचर ग्रीनसिटी बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से कर्बला की तरफ नहीं जा सकेंगे,ये वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से बाएं मुड़कर डीपीएस स्कूल, एनआरआइ सिटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
    • रेवथ्री, वीआइपी रोड की ओर से आने वाले वाहन रानीघाट तिराहे से आगे कंपनी बाग की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन रानीघाट तिराहे से बाएं मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • रावतपुर तिराहे से कंपनी बाग कर्बला होकर उन्नाव जाने वाले वाहन रावतपुर तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन जीटी रोड़, गंगापुल जाजमऊ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।