PM मोदी की जनसभा के चलते कानपुर में कल बदला रहेगा यातायात, सुबह चार से रात आठ बजे तक इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के चलते कानपुर में यातायात बदला रहेगा। शुक्रवार सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर में डायवर्जन रहेगा और 25 स्थानों पर पार्किंग तय की गई है। कई मार्गों पर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात विभाग ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और नो एंट्री पास रद्द करने की घोषणा की है। एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसए में शुक्रवार को होने वाली जनसभा के चलते शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए शुक्रवार सुबह चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी। कार्यक्रम को देखते हुए यातायात विभाग ने पार्किंग आदि का भी निर्धारण कर दिया है। 25 स्थानों पर पार्किंग तय की गई है।
- गंगा बैराज तिराहे से कोई भी व्यावसायिक वाहन कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन यश कोठारी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- कल्याणपुर क्रासिंग से आगे कोई भी व्यावसायिक वाहन गुरुदेव चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, ये वाहन कल्याणपुर क्रासिंग से दाहिने मुड़कर पनकी रोड चौकी से बाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- टाटमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले व्यावसायिक वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन जरीब चौकी से बाएं मुड़कर फजलगंज चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गुमटी नंबर पांच की तरफ से आने वाले सभी व्यावसायिक वाहन गोल चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन गोल चौराहे से दाहिने मुड़कर नरेन्द्र मोहन सेतु होकर अपने गंतव्य को जाएगे।
- वेंडी स्कूल तिराहा से कोई भी वाहन कंपनीबाग की तरफ नहीं आ सकेगा, ऐसे वाहन वेंडी स्कूल तिराहे से बाएं मुड़कर आरबीआइ कट तिराहे से रानीघाट चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- वीआइपी रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें रानीघाट होकर कंपनीबाग चौराहे की ओर जाना है, रानीघाट चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रानीघाट चौराहे से बाएं मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप आर्यनगर चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- छपेड़ा पुलिया से कोई भी वाहन देवकी चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- रावतपुर तिराहे से कोई भी वाहन कंपनीबाग चौराहे के तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- नबावगंज थाने की तरफ से आने वाला कोई भी वाहन विष्णुपुरी तिराहे से आगे कंपनीबाग की तरफ नहीं जा सकेगा, ये वाहन विष्णुपुरी तिराहे से बाएं मुड़कर सब्जीमंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर वेंडी स्कूल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गैस्ट्रोलीवर हास्पिटल की तरफ आने वाले वाहन गोपाला तिराहे के पास इंडियन पेट्रोल पंप से आगे कंपनीबाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन इंडियन पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- फूलबाग अथवा चार्लिस चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें वीआइपी रोड जाना है, मेघदूत तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चार्लिस चौराहा, किला तिराहा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें झाड़ीबाबा तिराहे से होकर पनचक्की चौराहे की तरफ जाना है, झाड़ीबाबा तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन झाड़ीबाबा तिराहा से वीरेंद्र स्वरूप स्कूल रेलवे ओवरब्रिज से सर्किट हाउस होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अहिरवां, चकेरी की तरफ से आने वाले व्यावसायिक वाहन रामादेवी चौराहा से टाटमिल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन रामादेवी चौराहा से बाएं मुड़कर श्यामनगर बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अफीम कोठी की तरफ से आने वाले व्यावसायिक वाहन जिन्हें टाटमिल चौराहा होते हुए रामादेवी चौराहा की तरफ जाना है ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से दाहिने मुड़कर बाबूपुरवा, किदवई नगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- उन्नाव नया गंगा पुल की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें झाड़ीबाबा पड़ाव होते हुए नरौना चौराहा की तरफ जाना है, पनचक्की चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पनचक्की चौराहा से बाएं मुड़कर किंगस्टन क्लब से गल्ला गोदाम से मुरे कंपनी पुल के नीचे से लखनऊ फाटक क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे।
वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग, नो एंट्री पास रद्द
प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए यातायात विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह जीटी रोड और वीआइपी रोड का प्रयोग करने के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इसके साथ ही पूर्व में यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए सभी नो एंट्री पास को निरस्त कर दिया गया है।
यहां रहेगी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
क्र. सं. | पार्किंग स्थल |
---|---|
1 | पशुपालन एवं दुग्ध उत्पाद तिराहा के पास (राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फ्लीट पार्किंग) |
2 | चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति के पीछे खाली स्थान (पासधारक, मीडिया और पुलिस, प्रशासन) |
3 | पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग के सामने |
4 | सीएसए पुलिस चौकी के सामने खाली स्थान |
5 | नलकूप-दो चौराहा के पास खेतों में पार्किंग |
6 | विकास भवन से नलकूप चौराहा पर स्थित खाली खेत |
7 | आफीसर्स कालोनी सड़क के दोनों तरफ |
8 | आफीसर्स कालोनी पार्क |
9 | शारदा नगर क्रासिंग से विकास भवन गेट तक सड़क के दोनों तरफ |
10 | गुरुदेव चौराहा से विकास भवन तक सड़क के दोनों तरफ |
11 | शारदा नगर से अनुराग हास्पिटल चौराहा |
12 | कृषि भवन कानपुर मंडल ग्राउंड |
13 | वानिकी गेट के सामने |
14 | एचबीटीयू गेट नंबर दो के दोनों तरफ |
15 | एचबीटीयू गेट नंबर चार और तीन के बीच बांई तरफ |
16 | एचबीटीयू ग्राउंड गेट नंबर चार के पास |
17 | एचबीटीयू ग्राउंड गेट नंबर चार से कंपनीबाग की तरफ सड़क पर |
18 | पुराना आजाद नगर बस डिपो |
19 | वीएसएसडी कालेज ग्राउंड-दो (कर्बला चौराहा के पास) |
20 | आजाद नगर बस डिपो |
21 | आजाद नगर बस गैराज |
22 | बस प्रशिक्षण संस्थान |
23 | विकास नगर बस अड्डा |
24 | एचबीटीयू वेस्ट कैंपस |
25 | सीएसए गेट नंबर एक के बाएं खाली स्थान स्कोर्ट पार्किंग |
एंबुलेंस को लेकर हेल्पलाइन नंबर
डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सभी एंबुलेंस चालकों के साथ बैठक की गई है। कांशीराम ट्रामा सेंटर स्थित कंट्रोल रूम में एक टीएसआइ तैनात रहेगा। अगर कोई समस्या आती है तो उसके समाधान करने में मदद करेगा। वहीं, सभी एंबुलेंस चालकों को ट्रैफिक कंट्रोल 9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन के लिए 9305104387 नंबर दिया गया है। समस्या होने पर इस पर काल की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।