Tajmahal देखने जा रहे पर्यटकों की कार एक्सप्रेस-वे पर पलटी, पांच गंभीर घायल
भारत में भ्रमण पर नेपाल से आया परिवार वाराणसी के बाद लखनऊ होकर आगरा जा रहा था।
इटावा, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को ताजमहल देखने जा रहे पर्यटकों की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बिहार का कार चालक और चार नेपाली पर्यटक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टोल प्लाजा मैनेजर ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया, वहीं हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर यातायात थमा रहा।
नेपाल के रहने वाले मिगनाम अल्लामू सेरेपा पत्नी डौली सेरेपा व बच्चों प्रेमा छोटी सेरेपा तथा बंग तुलकुम्बा नेपाल निवासी अल्लमू सेरेपा के साथ भारत भ्रमण पर आए हैं। शनिवार को वाराणसी घूमने के बाद लखनऊ पहुंचे थे और रविवार को कार से ताजमहल देखने आगरा जा रहे थे। कार को विपिन कुमार वर्मा निवासी जनपद गया बिहार चला रहा था। आगरा-लखनऊ से एक्सप्रेस-वे पर चैनल नं. 121 के पास अचानक चालक को झपकी लगने से कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
कार में सवार दंपती और बच्चों समेत चालक फंस गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। चौपुला कट प्वाइंट के टोल प्लाजा मैनेजर दीपक सिंह परिहार ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को बुलाकर सभी को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भिजवाया। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव भी मौके पर पहुंचे और कार को साइड में कराकर यातायात सुचारु कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।