Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Tax Calculator : आ गई बुरी खबर! आज रात 12 बजे से बढ़ जाएंगे टोल टैक्स के दाम, अब Fastag नहीं होने पर देने होंगे इतने रुपये

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:56 PM (IST)

    Toll Tax payment एनएचएआइ ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के चकेरी से कौशांबी के कोखराज तक 145.066 किलोमीटर फोरलेन सड़क को सिक्सलेन करने का निर्णय लिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Toll Tax Calculator : आ गई बुरी खबर! बढ़ गया टोल टैक्स

    जागरण संवाददाता, कानपुर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ को टोल टैक्स बढ़ाने की अनुमति मुख्यालय से मिल गई है, जो दो जून की मध्य रात्रि 12 बजे से प्रभावी होगी। एनएचएआइ ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के बीच सर्वाधिक टोल बढ़ाया है, जिसमें कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। सबसे कम पांच रुपये टोल कानपुर देहात के बाराजोरी, अनंतराम, चमारी (उकासा) और उन्नाव-रायबरेली हाईवे के अकवाबाद टोल प्लाजा पर बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के चकेरी से कौशांबी के कोखराज तक 145.066 किलोमीटर फोरलेन सड़क को सिक्सलेन करने का निर्णय लिया था। वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पांच साल से टोल टैक्स नहीं बढ़ाया था। वर्ष 2019 से कार से एक तरफ के सफर पर बड़ौरी टोल प्लाजा में 70 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 55 रुपये देने पड़ते थे।

    वहीं, 24 घंटे के अंदर वापसी पर बड़ौरी टोल में 105 रुपये और कटोघन टोल में 85 रुपये लगते थे। अब एनएचएआइ ने कार से एक तरफ के सफर का टोल बड़ौरी प्लाजा में 78.57 प्रतिशत बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है, जबकि 24 घंटे में वापसी पर 76.19 प्रतिशत बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है।

    इसी तरह कटोघन में 72.73 प्रतिशत बढ़ाकर 95 रुपये, जबकि 24 घंटे में वापसी पर 70.59 प्रतिशत बढ़ाकर 145 रुपये कर दिया है। बस, ट्रक, टू एक्सल, थ्री-एक्सल, फोर-सिक्स एक्सल और सेवन एक्सल से अधिक भार वाले व्यावसायिक वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गईं हैं।

    इन टोल प्लाजा पर एक तरफ का पांच रुपये बढ़ा

    एनएचआइ ने सबसे कम पांच रुपये टोल टैक्स बढ़ाया है। इसमें कानपुर-दिल्ली हाईवे के कानपुर देहात के बाराजोरी व औरैया के अनंतराम, बारा-झांसी हाईवे पर जालौन के चमारी (उकासा) टोल प्लाजा, उन्नाव-रायबरेली हाईवे के उन्नाव के अकवाबाद टोल प्लाजा हैं, जिसमें कार से एक तरफ के सफर में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह 24 घंटे में वापसी करने पर पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

    इन टोल प्लाजा पर नहीं बढ़ा टोल

    एनएचएआइ ने कानपुर-सागर हाईवे के अलियापुर व महोबा के खन्ना टोल प्लाजा और जीटी रोड पर कानपुर के शिवराजपुर के निवादा व कन्नौज के बशीरपुर टोल प्लाजा में एक तरफ का टोल नहीं बढ़ाया है, इसलिए कार से गुजरने पर पूर्व की भांति ही टोल पड़ेगा। हालांकि 24 घंटे पर वापसी करने पर कानपुर-सागर हाईवे के अलियापुर और जीटी रोड पर कानपुर के शिवराजपुर के निवादा व कन्नौज के बशीरपुर टोल प्लाजा में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

    एनएचएआइ मुख्यालय से टोल की बढ़ी दरों को लागू करने की अनुमति मिल गई है। चकेरी-प्रयागराज हाईवे के बदौरी व कटोघन टोल प्लाजा पर सर्वाधिक टोल बढ़ाया गया है, क्योंकि यहां पांच वर्षों से टोल नहीं बढ़ा था। टोल की नई दरें दो जून की मध्य रात्रि से लागू होंगी।

    -अमन रोहिला, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

    जीटी रोड पर कानपुर नगर शिवराजपुर निवादा व कन्नौज के बशीरपुर टोल प्लाजा से कार वालों के लिए एक तरफ का टोल नहीं बढ़ाया है, जबकि 24 घंटे में वापसी पर पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। भारी वाहनों का दो से चार प्रतिशत तक टोल बढ़ाया गया है।

    प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ