Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में बनेगा तीन मंजिला ओपीडी ब्लाक, मेडिकल कालेज के प्रस्ताव को शासन की हरी झंडी

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 10:01 AM (IST)

    कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के सामने खाली पड़ी भूमि पर तीन मंजिला ओपीडी ब्लाक का निर्माण कराया जाएगा। मेडिकल कालेज प्रशासन ने 4.98 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे हरी झंडी मिल गई है।

    Hero Image
    कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में बनेगा तीन मंजिला ओपीडी ब्लाक।

    कानपुर, जागरण संवाददाता।  जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर (हैलट) अस्पताल से संबद्ध मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में तीन मंजिला नए ओपीडी ब्लाक के निर्माण को शासन से हरी झंडी मिल गई है। नया ओपीडी ब्लाक अस्पताल के सामने खाली पड़ी भूमि पर बनेगा। ब्लाक में ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलाजी से लेकर सीटी स्कैन और एमआरआइ जांच की सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल स्थित रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में अभी ओपीडी का एक ही कक्ष है। उसके ठीक बगल के छोटे से कक्ष में इमरजेंसी है। यहां इलाज के लिए नगर समेत आसपास के 15-16 जिलों से फेफड़े और सांस की बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीज आते हैं। जगह कम होने की वजह से डाक्टरों से लेकर मरीजों को परेशानी होती है। इस समस्या से विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद कुमार ने प्राचार्य को अगवत कराया था। इस पर प्राचार्य ने राजकीय निर्माण निगम से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा था।

    उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बनवाएगा ब्लाक  

    भू-तल समेत तीन मंजिला ओपीडी ब्लाक के निर्माण के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। नया ब्लाक 4.98 करोड़ रुपये से बनेगा, जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम कराएगा।

    नए ब्लाक में होंगी यह सुविधाएं

    नए ओपीडी ब्लाक में ओपीडी कक्ष, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलाजी, सीटी स्कैन, एमआरआइ और एक्सरे कक्ष होगा। सांस की बीमारियों के गंभीर मरीजों के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) होगा। कंसल्टेंट, सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट के कक्ष भी होंगे।

    चेस्ट अस्पताल में नए ओपीडी ब्लाक के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। नए तीन मंजिला ब्लाक के लिए 4.98 करोड़ रुपये मिलेंगे। बजट जारी होते ही कार्यदायी संस्था औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराएगी। - प्रो. संजय काला, प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।