कानपुर : बिल्हौर में वैन पलटने से तीन स्कूली बच्चे घायल, नशे में था चालक, हादसे के बाद भाग निकला
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरौल-मकनपुर रोड पर बम्हनी गांव के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हाे गए है। वैन चालक के नशे में हाेना बताया जा रहा है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बिल्हौर के अरौल- मकनपुर रोड पर बम्हनी गांव के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे ने तीन बच्चे जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे अभिभावक बच्चों को अपने साथ ले गए।
सोमवार दोपहर अरौल स्थित निजी स्कूल की मारुति वैन छुट्टी होने पर लगभग 20 बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी। अरौल-मकनपुर रोड पर बम्हनी गांव के पास तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों व राहगीरों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकालकर वैन को सीधा किया। हादसे में वैन में सवार खाड़ामऊ गांव निवासी अरविंद राठौर का पुत्र ओम जी, नीरज का पुत्र पीयूष और राजू का पुत्र राजनंदन जख्मी हो गए। वही अन्य बच्चे सकुशल बच गए।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंचे स्वजन बच्चों को अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त मारुति वैन को मकनपुर चौकी ले गई। मकनपुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि तीन बच्चों को मामूली चोट लगी है। बाकी बच्चे शकुशल है और स्वजन के साथ अपने घर चले गए हैं। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नशे में था वैन का चालक- आसपास के लोगों ने बताया कि वैन चला रहा युवक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार से गाड़ी भगा रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
गाड़ी में लगी है एलपीजी किट- आसपास के लोगों ने बताया कि मारुति वैन में एलपीजी गैस किट लगी है। अगर कहीं आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने स्कूल संचालक पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।