Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से कानपुर तक तीन जिलों की पुलिस ने बनाया ग्रीन कारिडोर, एंबुलेंस से लाये गए रीजेंसी हेल्थ केयर के निदेशक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 11:39 AM (IST)

    बैंकॉक से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली और फिर लखनऊ हवाई अड्डे पर लाने के बाद रीजेंसी हेल्थ केयर के निदेशक को कानपुर रीजेंसी अस्पताल लाने के लिए हाईवे ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेशेंट को लाने के लिए लखनऊ से कानपुर तक बनाया गया ग्रीन कॉरीडोर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। लखनऊ हवाई अड्डे से कानपुर रीजेंसी अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया और तीन जिलों की पुलिस हाईवे पर अलर्ट मोड पर रही। लखनऊ कानपुर हाईवे पर ग्रीन कॉरीडोर तैयार करके एंबुलेंस से रीजेंसी हेल्थ केयर के निदेशक को लाया गया। दरअसल, विदेश यात्रा पर गए रीजेंसी हेल्थ केयर समूह के निदेशक डा. अभिषेक कपूर को विदेश यात्रा के दौरान रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश यात्रा पर गए थे डॉ. अभिषेक कपूर

    प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा समूह रीजेंसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डा. अतुल कपूर के पुत्र और समूह निदेशक डा. अभिषेक कपूर  परिवार के साथ थाइलैंड घूमने गए थे, जहां फिसलकर गिरने से उन्हें ये चोट आई है। इसके चलते रविवार को उन्हें थाइलैंड के बैंकाक से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और फिर एयर एंबुलेंस से लखनऊ हवाई अड्डा लाया गया।

    लखनऊ एयरपोर्ट से ग्रीन कारिडोर बनाकर देर शाम को सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। यहां रात 11 बजे तक करीब तीन घंटे उनका आपरेशन चला। डाक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है।

    तीनों जिलों की पुलिस रही अलर्ट

    ग्रीन कारिडोर बनाकर डा. अभिषेक कपूर को कानपुर लाया गया। इस दौरान लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस अलर्ट रही। हाईवे पर पड़ने वाले थानों की पुलिस एंबुलेंस को पास कराती गई। जाजमऊ गंगापुल होते हुए उन्हें रीजेंसी अस्पताल तक लाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, स्पाइन सर्जन डा. हरप्रीत सिंह को ओटी में पूरी तैयारी रखने के लिए कहा गया था। यहां आते ही डा. अभिषेक को सीधे ओटी ले जाया गया।

    ऐसे काम करता है ग्रीन कारिडोर

    ट्रैफिक पुलिस के पास गंभीर मरीज की सूचना आते ही, एंबुलेंस वाहनों का रास्ता साफ रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस का सहयोग लिया जाता है। जब तक वाहन सभी चौराहों को पार न कर ले। चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान और रास्ते में पड़ने वाले थाने पर पुलिस एंबुलेंस का रास्ता क्लियर कराती है।

    -रीजेंसी अस्पताल के मालिक के परिवार के एक सदस्य घायल हुए हैं। उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से ग्रीन कारिडोर बनाकर सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में लाया गया है। -बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त, कानपुर।

    -परिवार के साथ विदेश घूमने गए थे। वहां अभिषेक गिर गए और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई। अपने अस्पताल में बेहतर इलाज व देखभाल होगी, यह सोचकर उन्हें साथ ले आए। फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। -डा. अतुल कपूर, प्रबंध निदेशक, रीजेंसी हेल्थ केयर।