Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं एसपी औरैया का पीआरओ बोल रहा हूं.., सीयूजी नंबर से थाने और लोगों को धमकी भरी कॉल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 04:44 PM (IST)

    औरैया एसपी के पीआरओ के सीयूजी नंबर से कॉल होने पर लोगों ने शिकायत की तब मामला संज्ञान में आया। एसपी ने एसओजी और सर्विलांस टीम गठित करके कॉल करने वाले का पता लगाने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    एसपी के पीआरओ के सीयूजी नंबर से फर्जी काल।

    औरैया, जागरण संवाददाता। मैं एसपी औरैया का पीआरओ बोल रहा हूं...। सीयूजी नंबर से कॉल करके लोगों को धमकी दी जा रही है, अभद्रता और गाली गलौज भी की जा रही है। सीयूजी नंबर भी एसपी कार्यालय का बताया जा रहा है। इसकी जानकारी के बाद महकमे में खलबली मच गई है। जांच में इंटरनेट कालिंग पाई गई है और एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराकर जांच टीम भी गठित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया के अलावा आस-पास के कई जनपदों के थानों में तैनात पुलिस कर्मियों और आम जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मोबाइल फोन पर काल करके शिकायत की गई। लोगों ने बताया कि सीयूजी नंबर से कॉल आ रही है। इसमें कॉलर खुद को औरैया एसपी का पीआरओ (पब्लिक रिलेशन आफिसर) बताता है और फिर गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर देता है। कुछ कहने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी देता है। इस तरह की कॉल के बाद लोग भयभीत हो गए हैं।

    शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संज्ञान में लेकर पीआरओ नीरज यादव से पूछताछ की और बताया कि जिन नंबरों पर काॅल किया जाना बताया गया है, वो उनके मोबाइल फोन से डायल किए गए हैं। इसकी जानकारी पर पीआरओ के होश उड़ गए। पीआरओ ने मोबाइल फोन की जांच की पता लगा कि डायल लिस्ट में ऐसा कोई नंबर ही नहीं है।

    इसपर फोन ट्रैप होने का संदेह जताया और जांच कराई। इसपर पता चला कि किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से संबंधित पीआरओ के नंबर से इंटरनेट कालिंग करके लोगों को परेशान किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि कोतवाली सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस और एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) और कोतवाली की टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा शीघ्र शरारती तत्व की गिरफ्तारी की जाएगी।