'कालेज आए तो मारकर गंगा में फेंक देंगे, शरीर भी नहीं मिलेगा', रास्ते में रोककर मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री को दी धमकी
Kanpur New पांच अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य मुजम्मिल हुसैन सिद्दकी ने अब्दुल हसीब को बताया कि पांच-छह साथियों ने प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर दस्तावेज गायब कर दिए। उसी रात करीब साढ़े 10 बजे बाकरगंज चौराहे से टाटमिल की ओर जाने के दौरान आरोपितों ने उनकी गाड़ी रोककर कहा कि अगर कालेज आए तो मारकर गंगा में बहा देंगे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। चमनगंज स्थित हलीम मुस्लिम पीजी कालेज के प्राचार्य कक्ष में घुसकर दस्तावेज निकाल लिया गया। साथ ही कालेज के संचालक व मुस्लिम एसोसिएशन कानपुर के महामंत्री को रास्ता रोककर धमकाया गया।
आरोपितों ने कहा कि अगर वह कालेज आए तो मारकर गंगा में फेंक देंगे, शरीर भी नहीं मिलेगा। इस पर संचालक ने आरोपितों के खिलाफ चमनगंज थाने में तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर चार माह बाद बाबूपुरवा थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
मुस्लिम एसोसिएशन कानपुर के महामंत्री हैं अब्दुल हसीब
चमनगंज निवासी अब्दुल हसीब मुस्लिम एसोसिएशन कानपुर के महामंत्री हैं। उनके मुताबिक, वह हलीम मुस्लिम पीजी कालेज, हलीम मुस्लिम इंटर कालेज, हलीम मुस्लिम इंग्लिंश स्कूल, मुस्लिम जुबली गर्ल्स इंटर कालेज, जाजमऊ निस्वां जूनियर हाईस्कूल के संचालक भी हैं।
पांच अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य मुजम्मिल हुसैन सिद्दकी ने उन्हें बताया कि मो. शोएब अंसारी और मो. मुमताज सिद्दकी व पांच-छह साथियों ने प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर बिल बाउचर, लेजर हस्ताक्षरित कालेज व संस्था की चेक, स्टांप पेपर, अभिलेख आदि गायब कर दिए।
कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में लगाई गुहार
उसी रात करीब साढ़े 10 बजे बाकरगंज चौराहे से टाटमिल की ओर जाने के दौरान आरोपितों ने उनकी गाड़ी रोककर कहा कि अगर कालेज आए तो मारकर गंगा में बहा देंगे। वह मुकदमा दर्ज कराने चमनगंज थाने गए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद कोर्ट में गुहार लगाई। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में कब्जा करने, चोरी, घेरकर धमकाना समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सका। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।