Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में न्यू चकेरी एयरपोर्ट की फोरलेन सड़क अटकी, अब तीसरी बार मांगा गया टेंडर

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 10:54 AM (IST)

    कानपुर शहर में चकेरी एयपोर्ट से रूमा तक हाईवे से जोड़ने वाली फोरलेन सड़क के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। अबतक टेंडर न हो पाने की वजह से सड़क का निर्माण रुका हुआ है अब तीसरी बार प्रयास किया गया है।

    Hero Image
    कानपुर में एयपोर्ट से हाईवे तक बननी है सड़क।

    कानपुर, जेएनएन। न्यू चकेरी एयरपोर्ट से रूमा तक फोरलेन सड़क बनाकर उसे प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे की योजना को हरी झंडी मिलने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया नहीं पूरी हो पा रही थी। अब पीडब्ल्यूडी ने तीसरी बार टेंडर मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू चकेरी एयरपोर्ट का काम जून माह तक पूरा होना प्रस्तावित है। शासन की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले नए टर्मिनल से सितंबर माह में फ्लाइटों का आवागमन शुरू हो जाए। यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कानपुर से प्रयागराज जा रहे हाईवे को रूमा के पास से एयरपोर्ट तक सड़क बनाकर जोडऩे की योजना पांच साल पहले बनी थी।

    लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से टू लेन सड़क का प्रस्ताव बनाया गया और इसे मंजूरी भी मिल गई है। इसके लिए पहले भी दो बार टेंडर मांगे गए थे, लेकिन एक बार प्रोजेक्ट में बदलाव और दूसरी बार टेंडर में कोरोना का संक्रमण बाधा बन गया। अब तीसरी बार पीडब्ल्यूडी ने टेंडर नोटिस जारी किया गया है। मुख्य अभियंता केसी वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अब तीसरी बार फिर टेंडर मांगा गया है।

    इसलिए है जरूरी...

    साढ़ गांव में उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है तो रमईपुर में मेगा लेदर क्लस्टर बनाया जाना है। ऐसे में यहां बड़े निवेश होंगे और उद्यमियों को दूसरे शहरों को आने जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी

    प्रोजेक्ट पर एक नजर

    सड़क का आकार: फोरलेन

    लागत : 53 करोड़

    मुआवजा की प्रस्तावित राशि: 39 करोड़

    लंबाई: 2.75 किमी

    चौड़ाई: 14 मीटर