Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: भैंस चोर को बंधक बनाकर पीटा, तीन चोर हुए फरार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:01 PM (IST)

    कानपुर के रतनपुर में कुत्तों के भौंकने से जागे लोगों ने एक भैंस चोर को रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पहचान योगेश यादव के रूप में हुई है। उसके तीन साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में भरकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मालिक रामदुलारे पाल ने अपनी चोरी हुई भैंस की पहचान की है।

    Hero Image
    कुत्तों के भौंकने से जागे लोगों ने भैंस के साथ एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी थानाक्षेत्र के रतनपुर इलाके में लोगों ने भैंस को लेकर जा रहे एक शातिर चोर को पकड़ कर बंधक बना लिया। उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके तीन अन्य साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में भरकर भाग निकले। पुलिस फरार भैंस चोरों की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतनपुर का गडरियन पुरवा वृद्धाश्रम के पास भोर पहर अचानक कुत्तों के भौंकने से लोग जाग गए। बाहर निकल कर देखा तो एक युवक भैंस को लेकर जा रहा था। कुछ लोगों ने युवक को दौड़ाकर रंगेहाथ पकड़ लिया और पोल से बांध जमकर पिटाई की जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर आरोपित चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

    जानकारी पाकर मौके पर मिर्जापुर निवासी चट्टा मालिक रामदुलारे पाल पहुंचे और बताया कि उनकी दो भैंस चोरी हुई है जिनमें से एक यही भैंस है। पुलिसिया पूछताछ में शातिर की पहचान कानपुर देहात के नहरी बरी निवासी योगेश यादव के रूप में हुई है।

    शातिर ने बताया कि उसके तीन अन्य साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में लादकर भाग गए है।फिलहाल पुलिस आरोपित चोर को थाने लाई है और बाकी भैंस चोरों की तलाश में जुटी है।

    इंस्पेक्टर पनकी ने बताया कि एक भैंस चोर पकड़ा गया है, उसके साथियों की तलाश की जा रही है।