Kanpur News: भैंस चोर को बंधक बनाकर पीटा, तीन चोर हुए फरार
कानपुर के रतनपुर में कुत्तों के भौंकने से जागे लोगों ने एक भैंस चोर को रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पहचान योगेश यादव के रूप में हुई है। उसके तीन साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में भरकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मालिक रामदुलारे पाल ने अपनी चोरी हुई भैंस की पहचान की है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी थानाक्षेत्र के रतनपुर इलाके में लोगों ने भैंस को लेकर जा रहे एक शातिर चोर को पकड़ कर बंधक बना लिया। उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके तीन अन्य साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में भरकर भाग निकले। पुलिस फरार भैंस चोरों की तलाश में जुट गई है।
रतनपुर का गडरियन पुरवा वृद्धाश्रम के पास भोर पहर अचानक कुत्तों के भौंकने से लोग जाग गए। बाहर निकल कर देखा तो एक युवक भैंस को लेकर जा रहा था। कुछ लोगों ने युवक को दौड़ाकर रंगेहाथ पकड़ लिया और पोल से बांध जमकर पिटाई की जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर आरोपित चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी पाकर मौके पर मिर्जापुर निवासी चट्टा मालिक रामदुलारे पाल पहुंचे और बताया कि उनकी दो भैंस चोरी हुई है जिनमें से एक यही भैंस है। पुलिसिया पूछताछ में शातिर की पहचान कानपुर देहात के नहरी बरी निवासी योगेश यादव के रूप में हुई है।
शातिर ने बताया कि उसके तीन अन्य साथी एक भैंस को पिकअप लोडर में लादकर भाग गए है।फिलहाल पुलिस आरोपित चोर को थाने लाई है और बाकी भैंस चोरों की तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर पनकी ने बताया कि एक भैंस चोर पकड़ा गया है, उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।