Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा बैराज में मछली व पक्षियों के लिए होगा आ‌र्द्रभूमि क्षेत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 01:46 AM (IST)

    प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए अब गंगा बैराज में वेटलैंड विकसित करने की तैयारी है।

    Hero Image
    गंगा बैराज में मछली व पक्षियों के लिए होगा आ‌र्द्रभूमि क्षेत्र

    जागरण संवाददाता, कानपुर : प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए अब गंगा बैराज में वेटलैंड 'आ‌र्द्रभूमि' विकसित करने की तैयारी है। इसमें मछली व पक्षी विचरण करके प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ शरहवासियों को भी आकर्षित करेंगे। झील, नदी व तालाब के किनारे व‌र्ल्ड वेटलैंड बनते हैं। यह आंशिक व पूर्णरूप से पानी से भरे रहते हैं। विश्व वेटलैंड डे पर मंडलायुक्त राजशेखर ने गंगा बैराज में 13 एकड़ आ‌र्द्रभूमि विकसित किए जाने की योजना के बारो में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर की झील के किनारे लगे वॉच टॉवर से यहां पर आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखा। चिड़ियाघर में 18 हेक्टेयर वेटलैंड क्षेत्र है जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र है। चिड़ियाघर में ढाई हजार से अधिक प्रवासी व देसी पक्षी इस झील में अठखेलियां करते हैं। उन्होंने देखकर बोले कि कि प्राकृतिक सुंदरता के लिए शहर में कई स्थानों पर आ‌र्द्रभूमि क्षेत्र विकसित किए जाने पर विचार किया जा सकता है। आ‌र्द्रभूमि का प्रकृति में विशेष पारिस्थितिक महत्व होता है। यह भूमि पक्षियों, सरीसृप वर्ग, मछलियों व अन्य जैव प्रजातियों के लिए उनका प्राकृतिक आवास होता है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा के किनारे ऐसे सभी स्थानों पर आ‌र्द्रभूमि विकसित किए जाने की योजना है जो मानक पूरा करते है। वन व सिचाई विभाग संयुक्त रूप से इसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसके लिए मंडल में करीब 35 संभावित क्षेत्रों की सूची बना ली गई है। इसमें कानपुर में 13, फर्रुखाबाद में 17 व कन्नौज में पांच क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। सर्वेक्षण व फीडिग का कार्य दो माह में पूरा हो जाएगा। मुख्य वन संरक्षक कानपुर क्षेत्र केके सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी अरविद कुमार यादव, चिड़ियाघर के सहायक निदेशक अरविद सिंह मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------ चिड़ियाघर में प्राकृतिक सौंदर्य व वन्य जीवों को देखा

    -18 हेक्टेयर में फैले आ‌र्द्रभूमि क्षेत्र को देखा -86 मगरमच्छ, 34 प्रजातियों के पांच हजार से अधिक पक्षी व दो सौ से अधिक कछुओं को देखा -वन्य जीवों पर काम करने वाले मंडलायुक्त ने वॉलेंटियर की युवा टीम से बातचीत की ------------------

    गंगा बैराज में पक्षियों की अठखेलियां देखीं:

    वन विभाग ने गंगा बैराज पर बर्ड वॉचिग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक केके सिंह के अलावा स्कूली छात्र, गंगा विचार मंच, एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोगों ने शिरकत की। ------------------ शहर के अक्षय की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी छाई आगरा में: प्रदेश सरकार व वन विभाग की ओर से हुए वार्षिक बर्ड फेस्टिवल में शहर के वाइल्ड लाइफ फोटाग्राफर अक्षय गुप्ता की तस्वीरें दर्शकों को बेहद पसंद आईं। अभी फोटोग्राफी प्रदर्शनी के विजेता की घोषणा होना बाकी है। अक्षय बीते वर्ष इस बर्ड फेसटिवल में विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner